Last Updated:
Anganwadi Mother Teacher ECCE Admission Last Date: आंगनवाड़ी मदर टीचर बनने के लिए ईसीसीई (ECCE) कोर्स में आवेदन की आज अंतिम तिथि है. 10वीं पास महिलाएं www.cmvboard.org पर आवेदन कर सकती हैं. कोर्स ऑनलाइन होगा और परीक्षा जून-जुलाई 2026 में होगी.
Jodhpur: आज है आवेदन का अंतिम अवसर आंगनवाड़ी मदर टीचर बनने का सपना देख रही महिलाओं और युवतियों के लिए महत्वपूर्ण खबर है. प्रारंभिक बाल्यकाल देखभाल एवं शिक्षा (ECCE) पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 21 जनवरी 2026 यानी आज ही निर्धारित की गई है. समय की कमी को देखते हुए इच्छुक अभ्यर्थियों को जल्द से जल्द अपनी पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करने की सलाह दी गई है.
यह कोर्स सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय (MSME), भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त ‘सेंट्रल वोकेशनल एजुकेशन एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट’ के माध्यम से संचालित किया जा रहा है. जिलाधिकारी बलवीर चौधरी ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट www.cmvboard.org पर जाकर ₹2,500 आवेदन शुल्क के साथ ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं. खास बात यह है कि अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए कोर्स शुल्क को किश्तों में भुगतान करने का विकल्प भी दिया गया है.
घर बैठे पढ़ाई और डाक से मिलेगी सामग्री
चयनित अभ्यर्थियों को पढ़ाई के लिए कहीं जाने की आवश्यकता नहीं होगी. अभ्यर्थी मोबाइल एप के माध्यम से ऑनलाइन अध्ययन कर सकेंगे. इसके अलावा, विस्तृत पाठ्य सामग्री अभ्यर्थियों के घर के पते पर डाक द्वारा भेजी जाएगी, जिसका डाक शुल्क अभ्यर्थी को स्वयं देना होगा. इस सत्र की परीक्षाएं जून-जुलाई 2026 में राजस्थान के सभी जिला मुख्यालयों पर आयोजित की जाएंगी. कोर्स के दौरान विशेषज्ञों द्वारा ऑनलाइन मार्गदर्शन भी प्रदान किया जाएगा.
योग्यता और करियर के अवसर
- पात्रता: इस कोर्स में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 10वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है.
- रोजगार: ईसीसीई पाठ्यक्रम पूर्ण करने के बाद अभ्यर्थी आंगनवाड़ी केंद्रों में मदर टीचर, निजी प्ले स्कूलों, नर्सरी स्कूलों और बाल देखभाल संस्थानों में शिक्षक के रूप में करियर बना सकते हैं.
- स्वरोजगार: यह कोर्स स्वयं का प्री-स्कूल या डे-केयर सेंटर शुरू करने में भी तकनीकी और कानूनी रूप से सहायक सिद्ध होगा. कोर्स पूरा होने पर सफल अभ्यर्थियों को आधिकारिक प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा.
About the Author

Vicky Rathore is a multimedia journalist and digital content specialist with 8 years of experience in digital media, social media management, video production, editing, content writing, and graphic, A MAJMC gra…और पढ़ें
![]()

