Last Updated:
CA Result Success Story: अलवर के किशनगढ़बास कस्बे के बकुल गुप्ता ने CA फाइनल परीक्षा 2025 में पूरे देश में तीसरी रैंक हासिल की है. उन्होंने 489 अंक (81.50%) हासिल किए. बकुल ने केवल पांच महीनों की कड़ी तैयारी में रोजाना 6-7 घंटे पढ़ाई करके सफलता हासिल की. गणित में हमेशा उच्च अंक पाने वाले बकुल ने अपनी सफलता का श्रेय परिवार, शिक्षकों और मार्गदर्शकों को दिया. यह अलवर जिले के इतिहास में पहली बार है जब किसी ने CA फाइनल में ऑल इंडिया थर्ड रैंक प्राप्त की. बकुल भविष्य में वित्तीय क्षेत्र में देश की सेवा करना चाहते हैं और युवाओं को मेहनत, अनुशासन और समय प्रबंधन का संदेश देना चाहते हैं.
अलवर. सीए (चार्टर्ड अकाउंटेंट) फाइनल परीक्षा 2025 का परिणाम सोमवार सुबह घोषित किया गया, जिसमें खैरथल-तिजारा जिले के किशनगढ़बास कस्बे के बकुल गुप्ता ने पूरे देश में तीसरी रैंक हासिल कर बड़ा कीर्तिमान रचा है. बकुल गुप्ता ने कुल 489 अंक यानी 81.50 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. इस उपलब्धि से न केवल उनका परिवार, बल्कि पूरा क्षेत्र गौरवान्वित महसूस कर रहा है. बकुल गुप्ता ने बताया कि पेपर बहुत अच्छे गए थे, उन्हें उम्मीद थी कि वे क्लियर हो जाएंगे, लेकिन AIR-3 की उम्मीद नहीं थी. यह सरप्राइज देखकर उन्हें बहुत खुशी मिली.
बकुल गुप्ता ने बताया कि रिजल्ट देखने के बाद उन्हें अपनी मेहनत का फल मिलने पर बहुत खुशी हुई. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार, शिक्षकों और मार्गदर्शकों को दिया। बकुल ने बताया कि उन्होंने परीक्षा की तैयारी केवल पांच महीने में पूरी की थी, जिसमें रोजाना 6 से 7 घंटे अध्ययन करके हर विषय को समान समय दिया. उनका कहना है कि सही समय प्रबंधन और निरंतरता से पढ़ाई करना सफलता की सबसे बड़ी कुंजी है.
गणित विषय में हमेशा उच्च अंक हासिल किए
उन्होंने बताया कि सीए कोर्स लंबा और चुनौतीपूर्ण होता है, जिसमें सबसे बड़ी कठिनाई समय प्रबंधन की होती है. उन्होंने इस चुनौती को योजना बनाकर पार किया, बकुल का कहना है कि स्थिरता, समर्पण और धैर्य के साथ पढ़ाई की जाए तो किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है. बकुल की शैक्षणिक यात्रा भी बेहद प्रेरणादायक रही है. उन्होंने 9वीं कक्षा में 97 प्रतिशत, 10वीं में 96.2 प्रतिशत और 12वीं (कॉमर्स) में 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे. गणित विषय में उन्होंने हमेशा उच्च अंक हासिल किए, जिससे उनकी तार्किक और विश्लेषणात्मक क्षमता और निखरी.
यह पहली बार है जब अलवर जिले के इतिहास में किसी विद्यार्थी ने सीए फाइनल परीक्षा में ऑल इंडिया थर्ड रैंक प्राप्त की है. इस उपलब्धि से जिलेभर के विद्यार्थियों में उत्साह की लहर है. बकुल गुप्ता के पिता राजेश गुप्ता किशनगढ़बास अनाज मंडी में आढ़तिए हैं, जबकि उनकी माता शशिबाला गुप्ता गृहिणी हैं, उनके बड़े भाई बीएएमएस की पढ़ाई जयपुर में कर रहे हैं. बकुल ने कहा कि भविष्य में वे वित्तीय क्षेत्र में देश की सेवा करना चाहते हैं और युवाओं को यह संदेश देना चाहते हैं कि मेहनत, अनुशासन और समय प्रबंधन के साथ हर बड़ा लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है.
Hello I am Monali, born and brought up in Jaipur. Working in media industry from last 9 years as an News presenter cum news editor. Came so far worked with media houses like First India News, Etv Bharat and NEW… और पढ़ें
![]()
