BN College में ऑनर्स में दाखिला लेना है? तो इतने प्रतिशत मार्क्स चाहिए होंगे

BN College में ऑनर्स में दाखिला लेना है? तो इतने प्रतिशत मार्क्स चाहिए होंगे


Last Updated:

Bhagalpur TMBU News: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के बीएन कॉलेज में साइंस और आर्ट्स में नामांकन के लिए क्रमशः 65% और 60% मार्क्स अनिवार्य हैं. यह कॉलेज खेल के लिए भी प्रसिद्ध है.

अगर आपको भी आर्ट्स व साइंस की पढ़ाई करनी है तो यह कॉलेज सही है

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले शहर में कॉलेज में सभी अलग अलग विषय के लिए प्रसिद्ध है. ऐसे में बीएन कॉलेज भी दो स्ट्रीम के लिए खास है.

यहां आर्ट्स के सबसे अधिक बच्चे नामंकन लेते है

आपको बता दें कि शहर का बीएन कॉलेज विश्वविद्यालय के तीसरे स्थान पर आता है यानी कि इसका कटऑफ तीसरे नम्बर पर रहता है. पहला टीएनबी व दूसरा मारवाड़ी होता है.

खेल कोटे से भी होता है नामांकन

यहां पर अगर आप साइंस में नामंकन लेना चाहते हैं तो किसी भी विषय में ऑनर्स करने के लिए आपको 12th में कम से कम 65% से ऊपर मार्क्स होना अनिवार्य है, तभी आपका यहां साइंस में नामांकन हो पता है. वहीं टीएनबी की बात कर ले तो 80 प्लस कट ऑफ जाता है.

इसे कभी इवनिंग कॉलेज के नाम से भी जाना जाता था

वहीं अगर आप आठ संकाय में ऑनर्स करना चाहते हैं तो आपको कम से कम 60% मार्क्स से ऊपर होना अनिवार्य होगा क्योंकि आर्ट्स के लिए बेहतर कॉलेज माना जाता है यहां के बच्चे का रिजल्ट अच्छा रहा है.

पहले से काफी सुधार हुआ है

यहां पर हिंदी ऑनर्स इंग्लिश ऑनर्स की भी पढ़ाई होती है. जिसके लिए आपको 60% से ऊपर मार्क्स लाना होगा. तभी यहां पर नामांकन हो पाएगा. आपको बता दें कि बीएन कॉलेज खेल के लिए भी जाना जाता है.

homecareer

BN College में ऑनर्स में दाखिला लेना है? तो इतने प्रतिशत मार्क्स चाहिए होंगे



Source link

Loading

Enable Notifications OK No thanks
Verified by MonsterInsights