बिहार में 4 मार्च को होगी अग्निवीर भर्ती रैली, 11 जिलों के युवा होंगे शामिल

बिहार में 4 मार्च को होगी अग्निवीर भर्ती रैली, 11 जिलों के युवा होंगे शामिल


Last Updated:

Bodhgaya Army Recruitment Rally : बोधगया में 4 से 20 मार्च तक एआरओ गया द्वारा अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 11 जिलों के 7000 पुरुष और डब्लूएमपी के लिए 6000 महिला अभ्यर्थी शामिल होंगे.

बिहार के एआरओ गया के तहत बोधगया में 4 मार्च से अग्निवीर भर्ती के लिए रैली आयोजित होगी. 20 मार्च तक चलने वाली इस भारतीय सेना की भर्ती रैली में दक्षिण बिहार के 11 जिलों के 7000 पुरुष अभ्यर्थी शामिल होंगे. जहां अपने भविष्य की किस्मत अजमाएंगे

गया न्यूज

मंगलवार को गया जी कलेक्ट्रेट में डीएम शशांक शुभंकर के साथ सेना भर्ती से जुड़े अधिकारियों ने तैयारी को लेकर बैठक की. बैठक में निदेशक भर्ती एआरओ गया कर्नल आर मधन मोहन ने रैली के दौरान होने वाली जरूरतों के बारे में बताया. विभिन्न विभागों से आवश्यक सहायता के बारे में जानकारी दी गई.

गया न्यूज

रैली बोधगया स्थित मगध विश्वविद्यालय मैदान में आयोजित होगी. इस मौके पर बताया गया कि एआरओ गया के द्वारा बिहार झारखंड की महिला सैन्य पुलिस भर्ती रैली का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में महिला अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है.

Add News18 as
Preferred Source on Google

गया न्यूज

डीएम ने सेना अधिकारियों को आश्वसान दिया है कि रैली के आयोजन में पूरी सहायता मिलेगी. उन्होंने संबंधित विभागों को समन्वय बनाए रखने और समय के हिसाब से तैयारी करने का निर्देश दिया. साथ ही बताया गया कि 7000 युवाओं का चयन अग्निवीर के लिए किया जाएगा. इसके लिए युवाओं के समय से पहुंचना होगा.

गया न्यूज

इस भर्ती रैली में दक्षिण बिहार के 11 जिलों में जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद, गया, नवादा, नालंदा, शेखपुरा, रोहतास, कैमूर समेत अन्य जिले के 7000 पुरुष अभ्यर्थियों की भागीदारी होगी. बता दें कि युवा इस भर्ती का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे.

गया न्यूज

साथ ही बताया गया कि एआरओ गया द्वारा बिहार एवं झारखंड की महिला सैन्य पुलिस (डब्लूएमपी) भर्ती रैली का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें लगभग 6 हजार महिला अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है. इसके लिए अगल से तिथि की घोषणा की जाएगी. इसके लिए भी तैयारियां की जा रही हैं.

homecareer

बिहार में 4 मार्च को होगी अग्निवीर भर्ती रैली, 11 जिलों के युवा होंगे शामिल



Source link

Loading

More From Author

आदित्य धर संग यामी गौतम ने क्यों की थी बेहद इंटीमेट शादी? एक्ट्रेस ने अब बताई असल वजह

आदित्य धर संग यामी गौतम ने क्यों की थी बेहद इंटीमेट शादी? एक्ट्रेस ने अब बताई असल वजह

क्यों न्यूजीलैंड के विदेश मंत्री को रास नहीं आ रही भारत के साथ फ्री ट्रेड डील? दी चेतावनी

क्यों न्यूजीलैंड के विदेश मंत्री को रास नहीं आ रही भारत के साथ फ्री ट्रेड डील? दी चेतावनी