नौकरी की तलाश करने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी, सहारनपुर में लग रहा रोजगार मेला, डायरेक्ट होगी भर्ती

नौकरी की तलाश करने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी, सहारनपुर में लग रहा रोजगार मेला, डायरेक्ट होगी भर्ती


Last Updated:

Saharanpur Job News: सहारनपुर में 06 जनवरी 2026 को दिल्ली रोड स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया जाएगा, लेकिन इस बार जनपद सहारनपुर में लगने जा रहे इस कैम्पस ड्राइव में स्पार्क मिंडा प्राइवेट लिमिटेड हरिद्वार उत्तराखंड कंपनी प्रतिभाग कर रही है.

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार, मुख्यमंत्री मिशन रोजगार के अन्तर्गत सहारनपुर जनपद में समय-समय पर रोजगार मेले का आयोजन होता रहता है, जिसमें सैकड़ो युवाओं को प्रत्येक रोजगार मेले से रोजगार मिलता है, लेकिन इस बार सहारनपुर में 06 जनवरी 2026 को दिल्ली रोड स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया जाएगा. इस बार जनपद सहारनपुर में लगने जा रहे इस कैम्पस ड्राइव में स्पार्क मिंडा प्राइवेट लिमिटेड हरिद्वार उत्तराखंड कंपनी प्रतिभाग कर रही है.

इतने बजे तक सबमिट करें बायो डाटा

कैम्पस ड्राइव में तकनीकी और गैर तकनीकी पदों पर अभ्यार्थियों का साक्षात्कार के द्वारा चयन किया जाएगा. ऐसे इच्छुक अभ्यर्थी जो हाई स्कूल, इण्टर व आई०टी०आई० पास हो, जिनकी आयु 18 से 28 वर्ष के बीच हो, वह 06 जनवरी 2026 दिन मंगलवार को सुबह 10 बजे से सांय के 3 बजे तक अपना बायो डाटा व शैक्षित प्रमाण-पत्र के साथ टी०सी०पी० सेल/कक्ष में उपस्थित होकर, कैम्पस ड्राइव के माध्यम से रोजगार प्राप्त कर सकते हैं.

डायरेक्ट मिलेगा रोजगार

आपको बता दें कि कैंपस ड्राइव मेले का आयोजन नौकरियां ढूंढने वाले युवाओं और कंपनियों को एक मंच पर लाने के लिए होता है, जहां कंपनियां अपनी जरूरत के हिसाब से कैंडिडेट्स हायर करती हैं और युवा अपनी योग्यता के अनुसार जॉब्स पा सकते हैं. उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में सरकारें (जैसे UP Rojgar Mela) बड़े स्तर पर ऐसे मेले आयोजित करती हैं, जिसमें 10वीं, 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट युवा भाग लेते हैं और रोजगार संगम पोर्टल (rojgaarsangam.up.gov.in) पर रजिस्ट्रेशन जरूरी होता है, ताकि उन्हें अच्छी सैलरी (जैसे 10-35 हजार तक) और विभिन्न कंपनियों में प्लेसमेंट मिल सके.

इस मेले में सहारनपुर जनपद ही नहीं, बल्कि मुजफ्फरनगर व शामली के छात्र भी प्रतिभा कर सकते हैं. छात्रों के लिए खास बात यह है कि इस कैंपस ड्राइव मेले में युवाओं को रजिस्ट्रेशन करने की भी आवश्यकता नहीं है. वह डायरेक्ट आकर अपनी एजुकेशन के आधार पर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं.

About the Author

आर्यन सेठ

आर्यन ने नई दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई की और एबीपी में काम किया. उसके बाद नेटवर्क 18 के Local 18 से जुड़ गए.

homecareer

नौकरी की तलाश करने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी, सहारनपुर में लग रहा रोजगार मेला



Source link

Loading

More From Author

Flipperachi ने Fa9la की सफलता पर की बात | Arabic Song | अन्य Arabic Singers के उभरने पर चर्चा

Flipperachi ने Fa9la की सफलता पर की बात | Arabic Song | अन्य Arabic Singers के उभरने पर चर्चा

फिल्म धुरंधर ने बनाया एक और रिकॉर्ड:  इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 800 करोड़ रुपए कमाने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म बनी

फिल्म धुरंधर ने बनाया एक और रिकॉर्ड: इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 800 करोड़ रुपए कमाने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म बनी