कैसे बनें तहसीलदार? सैलरी से लेकर एग्जाम क्रैक करने के टिप्स, जानें सब बस एक क्लिक में…

कैसे बनें तहसीलदार? सैलरी से लेकर एग्जाम क्रैक करने के टिप्स, जानें सब बस एक क्लिक में…


Last Updated:

Civil Service Exam Tips And Tricks: तहसीलदार शब्द हमने वैसे तो कई बार सुना होगा लेकिन ये होते क्या हैं या कैसे बनते हैं इसकी जानकारी बहुत कम लोगों को होगी. आइए जानते हैं इनके बारे में.

भारत में आजादी के पहले से तहसीलदार का काम होता आ रहा है और इनके रुतबे से भी हर कोई अच्छी तरह वाकिफ है. इतना ही नहीं सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले हर एक युवा का सपना होता है कि बेहतरीन पद पर काम करने का उन्हें मौका मिले.

कैसे काम करते हैं तहसीलदार?
तहसीलदार के अंडर में उसके क्षेत्र के पटवारी होते हैं जिनके कामकाज की निगरानी करनी होती है. इसके अलावा रेवेन्यू इंस्पेक्टरों के साथ भू राजस्व को एकत्रित करना शामिल है. यह ग्रामीण प्रशासनिक ढांचे में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. तहसीलदार को परिवहन भत्ता महंगाई भत्ता मकान किराया भत्ता लाइव ट्रैवल एलाउंस सहित अन्य सुविधाएं मिलती हैं.

नायब तहसीलदार से नौकरी को ज्वाइन करने वाले प्रमोशन पाकर अतिरिक्त कलेक्टर यानी कि एडीएम के पद तक पहुंच जाते हैं. सागर में अपर कलेक्टर रूपेश उपाध्याय ऐसे ही अधिकारी हैं जो नायब तहसीलदार के पद से ज्वाइन किए थे और अब एडीएम हैं.

कैसे बनें तहसीलदार? जानें तैयार के टिप्स
तहसीलदार की परीक्षा पास करने के लिए सबसे पहले मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री कंप्लीट होनी चाहिए. इसके बाद राज्य लोक सेवा आयोग के द्वारा होने वाली सिविल परीक्षा को पास करना होगा. मध्य प्रदेश में एमपीपीएससी के द्वारा यह एग्जाम कराया जाता है. यह परीक्षा तीन चरणों में होती है जिसमें प्री, मेंस और फिर सबसे अंतिम पड़ाव इंटरव्यू का आता है. इंटरव्यू पास करने के बाद ही आपके ये नौकरी मिलती है. इन एग्जाम को क्लियर करने में तगड़ी तैयारी करनी पड़ती है कई बार लोग 6- 6 बार के प्रयास में पास हो पाते हैं.

तहसीलदार की सैलरी कितनी होती है?
तहसीलदार की सैलरी की बात करें तो नायब तहसीलदार के रूप में इनकी जॉइनिंग होती है जिसमें सैलरी 9300 से लेकर 34800 रुपए प्रति महीने तक होती है इसके साथ ही ग्रेड पे 4800 रुपए का प्रमोशन होने के बाद सैलरी 15600 से लेकर 39100 रुपए प्रति महीने तक होती है साथ ही ग्रेड पे 5400 होता है, इसके साथ मेडिकल भत्ता पेंशन आदि का लाभ भी होता है. तहसीलदार को बंगला गाड़ी चौकीदार गनमैन मिलते हैं.

कैसे करें तहसीलदार की तैयारी 
सागर की बेटी और पिछले साल नायब तहसीलदार के पद पर चयनित प्राची चौबे बताती हैं कि तैयारी करते समय हमेशा सिलेबस के अंदर का ही सब कुछ पढ़ें. पिछले कम से कम 10 साल के पेपर सॉल्व करें, मॉक टेस्ट लगाए, जहां कठिनाई जा रही है उस पर अच्छे से काम करें, जरूरत पड़े तो कोचिंग ले ऑनलाइन पढ़ाई करें. और सबसे बड़ी बात धैर्य बनाए रखें.

इसके अलावा तहसीलदार बनने के लिए तैयारी करते समय जनरल नॉलेज और करंट अफेयर्स पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए. रोजाना अखबार को पढ़ें और इसके मुख्य मुद्दों पर ध्यान दें. नेशनल और इंटरनेशनल घटनाओं से अपडेट रहें, तैयारी करते समय इस परीक्षा के पुराने पेपर जरूर सॉल्व करें और लगातार प्रयास करते रहें. इसके लिए आत्मविश्वास और धैर्य बनाए रखना होगा और पढ़ाई में ज्यादा से ज्यादा समय दें.

homecareer

कैसे बनें तहसीलदार? सैलरी से लेकर एग्जाम क्रैक करने के टिप्स, जानें सब



Source link

Loading

Enable Notifications OK No thanks
Verified by MonsterInsights