इन तीन सब्जेक्ट पर बना ली पकड़, तो चुटकियों में निकाल लेंगे रेलवे के एग्जाम..जानिए कैसे करें तैयारी

इन तीन सब्जेक्ट पर बना ली पकड़, तो चुटकियों में निकाल लेंगे रेलवे के एग्जाम..जानिए कैसे करें तैयारी


Last Updated:

RRB exam Tips: एक्सपर्ट ने बताया कि जनरल स्टडी में विज्ञान का पार्ट रेलवे की परीक्षाओं में ज्यादा आता है. ऐसे में स्टूडेंट्स जरनल स्टडी के विज्ञान पार्ट की प्रैक्टिस अच्छे से करें. थोड़ी मेहनत और मॉक टेस्ट से रेलवे का पेपर आसानी से निकाला जा सकता है. 

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में कई युवा रेलवे की नौकरी की तैयारी कर रहे हैं. वहीं रेलवे ने भी अभी भर्ती परीक्षाएं निकाली हुई हैं जिन्हें पास करने के लिए बच्चे दिन-रात तैयारी कर रहे हैं. इसे लेकर आगरा से रेलवे की तैयारी कराने वाले एक्सपर्ट राजपाल सिंह ने कहा कि स्टूडेंट्स थोड़ी मेहनत कर आसानी से परीक्षा को निकाल सकते हैं. उन्होंने बताया कि उनकी कोचिंग में कई बच्चे रेलवे की तैयारी कर रहे हैं. स्टूडेंट्स को तीन सब्जेक्ट में सबसे ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है.

तीन विषय पर करना होगा फोकस

एक्सपर्ट ने बताया कि जरनल स्टडी, मेथ और रीजनिंग यह तीनों विषय में पकड़ मजबूत बनानी पड़ेगी. उन्होंने बताया यह तीनों ही गहन अध्यन और लगातार प्रैक्टिस से क्लियर किए जा सकते हैं. एक्सपर्ट ने बताया कि जनरल स्टडी में विज्ञान का पार्ट रेलवे की परीक्षाओं में ज्यादा आता है. ऐसे में स्टूडेंट्स जरनल स्टडी के विज्ञान पार्ट की प्रैक्टिस अच्छे से करें. थोड़ी मेहनत और मॉक टेस्ट से रेलवे का पेपर आसानी से निकाला जा सकता है.

परीक्षा सेंटर में ये जरूरी डॉक्यूमेंट जरूर लेकर जाएं

एक्सपर्ट राजपाल सिंह ने बताया कि परीक्षा सेंटर पर जाने से पहले स्टूडेंट्स अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट एकत्र कर लें. उन्होंने बताया कि दो पासपोर्ट साइज फोटो, कोई एक पहचान पत्र, एडमिट कार्ड, पेन, पेंसिल और प्लेन पानी की बोतल स्टूडेंट्स जरूर लेकर जाएं.

उन्होंने बताया स्टूडेंट्स डिजिटल वॉच, मोबाइल फोन या कोई भी ऐसी वस्तु ना लेकर जाये जो बैन हो वरना उन्हें दिक्कत हो सकती है. एक्सपर्ट ने कहा कि स्टूडेंट सेंटर पर पहुंच कर घबराएं नहीं आराम से सवालों को पढ़ें और उसका उत्तर दें. टेंशन या घबराहट से पेपर पर भी असर पड़ सकता है. रिलेक्स होकर परीक्षा को दें जिससे पेपर अच्छा हो.

homecareer

इन तीन सब्जेक्ट पर बना ली पकड़, तो चुटकियों में निकाल लेंगे रेलवे के एग्जाम



Source link

Loading

More From Author

HTLS 2025: Ram Temple, the landmark of my tenure; Jewar airport to open in 2 months, says Yogi Adityanath – top points | Mint

HTLS 2025: Ram Temple, the landmark of my tenure; Jewar airport to open in 2 months, says Yogi Adityanath – top points | Mint

इंडिगो स्टाफ के सपोर्ट में आए सोनू सूद-वीर दास:  पैसेंजर्स से बदतमीजी ना करने की अपील, कहा- स्टाफ खुद बहुत बेबस हैं

इंडिगो स्टाफ के सपोर्ट में आए सोनू सूद-वीर दास: पैसेंजर्स से बदतमीजी ना करने की अपील, कहा- स्टाफ खुद बहुत बेबस हैं