जबलपुर की टॉप 5 कोचिंग, जहां यूनीक कांसेप्ट सीखकर सरकारी नौकरी पाते विद्यार्थी

जबलपुर की टॉप 5 कोचिंग, जहां यूनीक कांसेप्ट सीखकर सरकारी नौकरी पाते विद्यार्थी


Last Updated:

Jabalpurs Top 5 Coaching: सरकारी नौकरी का सपना यदि आप देख रहे हैं, तब जबलपुर की यह टॉप कोचिंग आपके भविष्य को संवारने का काम कर सकती हैं. जहां नौकरी की फुल गारंटी दी जाती है. जहां बेस्ट टीचर से लेकर लाइब्रेरी और कई तरह की फैसिलिटी है.

सर्वश्रेष्ठ कोचिंग में से एक गौतम एकेडमी, जहां हजारों स्टूडेंट्स अब तक कोचिंग में पढ़कर सफलता हासिल कर चुके हैं. यह कोचिंग का संचालन पिछले 18 वर्षों से हो रहा है. गौतम एकेडमी कोचिंग गेट नंबर 4, स्नेह नगर रोड में स्थित है.

b

जबलपुर की इस कोचिंग में अनुभवी टीचर्स के साथ ही ऊंचे पोस्ट पर पहुंच चुके स्टूडेंट्स भी परीक्षार्थियों की मदद करते हैं. इतना ही नहीं प्रत्येक रविवार कोचिंग में स्टूडेंट्स को मॉक टेस्ट भी हल कराया जाता हैं. कोचिंग में एमपीपीएससी, यूपीएससी, एसएससी से लेकर बैंक, रेलवे और व्यापम की सारी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती हैं.

c

राम एकेडमी, स्टूडेंट की बेहतर चॉइस मानी जाती है. जहां सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती है. यह कोचिंग होम साइंस कॉलेज रोड में स्थित है. जिसका संचालन पिछले 7 सालों से किया जा रहा है. यह कोचिंग बेहतरीन फीस के लिए भी मानी जाती है.

d

दीपिका क्लासेस, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए जबलपुर का माने जाने वाला नाम हैं. यह कोचिंग भी होम साइंस कॉलेज रोड, नेपियर टाउन में स्थित है. बेस्ट टीचर और कंप्यूटर लैब होने के चलते ऑनलाइन टेस्ट सीरीज भी इस कोचिंग में उपलब्ध कराई जाती है. जहां सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी स्टूडेंट कर सकते हैं.

e

कौटिल्य अकैडमी जहां आईपीएस, एमपीपीएससी, यूपीएससी, बैंक, एमपी एस आई से लेकर व्यापम जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती है. यह कोचिंग शहीद स्मारक गोल बाजार में स्थित है. जहां से पढ़कर बड़ी संख्या में स्टूडेंट के सिलेक्शन हो चुके हैं.

f

दिव्य आईएएस एकेडमी भी शहर की बेस्ट संस्थानों में से एक है. जहां बड़ी परीक्षाओं से लेकर छोटी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती है. यह कोचिंग शास्त्री ब्रिज चौराहा, होम साइंस कॉलेज रोड पर स्थित है. जहां बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स पढ़ने आते हैं.

g

इसके अलावा एमपी पुलिस भर्ती सहित अन्य एग्जाम की भर्तियों के लिए जबलपुर पुलिस लाइन में एसपी की पाठशाला लगाई जाती है. जहां निशुल्क कोचिंग स्टूडेंट को दी जाती है. फिजिकल के लिए भी तैयार किया जाता हैं. जहां से 300 से अधिक स्टूडेंट का सिलेक्शन अभी तक हो चुका है.

homecareer

जबलपुर की टॉप 5 कोचिंग, जहां यूनीक कांसेप्ट सीखकर सरकारी नौकरी पाते विद्यार्थी



Source link

Loading

Enable Notifications OK No thanks
Verified by MonsterInsights