पिता करते हैं मजदूरी, बेटा बना बोकारो का इंटर बोर्ड का टॉपर, सागर ने 89.8% अंक हासिल कर रचा इतिहास

पिता करते हैं मजदूरी, बेटा बना बोकारो का इंटर बोर्ड का टॉपर, सागर ने 89.8% अंक हासिल कर रचा इतिहास


बोकारो: झारखंड बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में बोकारो जिले के गोमिया +2 हाई स्कूल के छात्र सागर प्रजापति ने कमाल कर दिया है. आर्ट्स में 89.8% अंक हासिल कर सागर ने जिले में टॉप किया है. उनके सब्जेक्ट वाइज़ नंबर भी शानदार हैं — हिंदी में 92, इतिहास में 93, इकोनॉमिक्स में 91, भूगोल में 89 और अंग्रेजी में 84 अंक.

हर दिन 6-7 घंटे पढ़ाई और भूगोल बना साथी
लोकल 18 से बातचीत में सागर ने बताया कि उन्होंने रोज़ाना 6 से 7 घंटे नियमित पढ़ाई की. जब भी थक जाते या बोरियत महसूस होती, तो वे भूगोल पढ़ने लगते थे. भूगोल उनका पसंदीदा विषय है और उसे पढ़ते हुए उन्हें आराम और ताजगी मिलती थी, जिससे वे दोबारा अच्छे से पढ़ाई में ध्यान लगा पाते थे.

बनना चाहते हैं पत्रकार
सागर का सपना है कि वे आगे चलकर बैचलर इन मास कम्युनिकेशन में दाखिला लें और एक सफल पत्रकार बनें. उन्हें पब्लिक स्पीकिंग का भी शौक है, और वे सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता फैलाना चाहते हैं.

तैयारी का तरीका और सफलता का मंत्र
बोर्ड परीक्षा की तैयारी के बारे में सागर ने बताया कि आखिरी महीनों में उन्होंने रिवीजन और सैंपल पेपर हल करने पर फोकस किया. इसके साथ ही उन्होंने यूट्यूब जैसे ऑनलाइन माध्यमों से भी पढ़ाई की, ताकि उन्हें हर टॉपिक पर आत्मविश्वास हो.

उन्होंने यह भी कहा कि सफलता के लिए डेली रूटीन, अनुशासन और मोबाइल से दूरी बहुत जरूरी है. “हर दिन कम से कम 4 से 5 घंटे की पढ़ाई जरूरी है, और सबसे पहले कठिन विषयों को पढ़ना चाहिए. इससे आत्मविश्वास बढ़ता है,” सागर ने बताया.

साधारण परिवार से हैं सागर
सागर का परिवार आर्थिक रूप से मजबूत नहीं है, लेकिन हौसला बड़ा है. उनके पिता दिलेश्वर प्रजापति मजदूरी करते हैं और मां सुनीता देवी गृहिणी हैं. बेटे की इस सफलता पर पिता भावुक हो गए और बोले, “ये भगवान का आशीर्वाद है. मुझे पूरा यकीन है कि सागर आगे चलकर हमारा नाम और रोशन करेगा.”

सागर को पढ़ाई के अलावा गाने सुनना और पब्लिक स्पीकिंग करना बहुत पसंद है. उनकी यह सफलता साबित करती है कि अगर लगन और मेहनत हो, तो कोई भी सपना दूर नहीं.



Source link

Loading

More From Author

डायबिटीज चेक करने का सबसे सही वक्त कौन-सा, जिससे पता लगेगा सटीक ब्लड शुगर लेवल?

डायबिटीज चेक करने का सबसे सही वक्त कौन-सा, जिससे पता लगेगा सटीक ब्लड शुगर लेवल?

इस एयरलाइंस का नया चार्जर नियम लागू, फ्लाइट में ऐसे रखें पावर बैंक नहीं तो हो सकती है दिक्कत

इस एयरलाइंस का नया चार्जर नियम लागू, फ्लाइट में ऐसे रखें पावर बैंक नहीं तो हो सकती है दिक्कत