Job Alert: नए साल में बिहार में रोजगार की बहार! 14 कंपनियों में एक साथ मौका, इस दिन पहुंचे

Job Alert: नए साल में बिहार में रोजगार की बहार! 14 कंपनियों में एक साथ मौका, इस दिन पहुंचे


Last Updated:

Job Fair In Jamui: शुक्रवार को जीविका द्वारा रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जाएगा. यह मेला दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत आयोजित किया जा रहा है. 

ख़बरें फटाफट

यहां मिल रहा है नौकरी का सुनहरा मौका

जमुई. अगर आप पढ़े लिखे हैं और नौकरी की तलाश में हैं तो समझ लीजिए आपकी यह तलाश अब पूरी होने वाली है. आपको बिना कोई परीक्षा दिए और बिना ही किसी प्रतियोगिता के आपको अपने मनमाफिक नौकरी मिल सकती है. दरअसल जमुई जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का एक शानदार अवसर सामने आया है. जमुई जिले में जीविका के द्वारा रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है. जिले के सोनो में इस रोजगार मेले का आयोजन होगा. इसे लेकर जीविका के द्वारा जानकारी दी गई है. जीविका के द्वारा यह बताया गया है कि सोनो में 09 दिसंबर को एक दिवसीय जॉब कैंप लगाया जाएगा. इस कैंप में हिस्सा लेकर आप अपने मनमाफिक नौकरी प्राप्त कर सकते हैं.

यहां लगाया जाएगा यह रोजगार मेला
दरअसल जमुई जिले के सोनो प्रखंड स्थित आदर्श मध्य विद्यालय परिसर में 9 जनवरी 2026, शुक्रवार को जीविका द्वारा रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जाएगा. यह मेला दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत आयोजित किया जा रहा है. जीविका के द्वारा बताया गया है कि यह रोजगार मेला सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा, जिसमें जिले और आसपास के क्षेत्रों के युवा भाग ले सकेंगे. रोजगार मेले में कुल 14 प्रतिष्ठित कंपनियां शामिल हो रही हैं.

इस कंपनियों के द्वारा दी जाएगी नौकरी
इसमें एसाइएस सिक्योरिटी लिमिटेड, एलआईसी जमुई, नवभारत फर्टिलाइजर, जिला नियोजनालय (समुद्र पार नियोजन ब्यूरो), एयरटेल पेमेंट बैंक, आमधान ई, एल.एन.जे. स्किल्स, पी.एन.जी. एच.आर. सर्विस, 2050 हेल्थकेयर, परम स्किल्स, आरसेटी सहित अन्य कंपनियां युवाओं का चयन करेंगी. विभिन्न कंपनियों के लिए शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा अलग-अलग रखी गई है. इस रोजगार मेले में 5वीं पास से लेकर स्नातक तक के अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं, जबकि आयु सीमा 18 से 35 वर्ष निर्धारित की गई है.

इतनी मिलने वाली है सैलरी
चयनित युवाओं को 12 हजार से 22 हजार रुपये तक मासिक वेतन का ऑफर दिया जाएगा. जीविका के पदाधिकारियों ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी रोजगार मेले में भाग लेने के लिए चार पासपोर्ट साइज फोटो, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आवासीय प्रमाण पत्र और फोटो पहचान पत्र की छायाप्रति साथ लेकर आयोजन स्थल पर पहुंचें.

About the Author

authorimg

Amit ranjan

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले…और पढ़ें

homecareer

नए साल में बिहार में रोजगार की बहार! 14 कंपनियों में एक साथ मौका,इस दिन पहुंचे



Source link

Loading

More From Author

1000 रुपये में मिलेगा प्रभास की ‘द राजा साब’ के पेड प्रीमियर का टिकट, रेगुलर शोज का टिकट भी हुआ

1000 रुपये में मिलेगा प्रभास की ‘द राजा साब’ के पेड प्रीमियर का टिकट, रेगुलर शोज का टिकट भी हुआ

Assembly Elections: Congress appoints Baghel, Shivakumar as observers for Assam polls, Pilot for Kerala | Mint

Assembly Elections: Congress appoints Baghel, Shivakumar as observers for Assam polls, Pilot for Kerala | Mint