MRF में 80 पदों पर बंपर भर्ती! 10वीं से ग्रेजुएट तक के युवाओं को मौका

MRF में 80 पदों पर बंपर भर्ती! 10वीं से ग्रेजुएट तक के युवाओं को मौका


Last Updated:

Job Fair In Jehanabad: जहानाबाद में 19 अगस्त को रोजगार मेला आयोजित होगा, जिसमें MRF प्राइवेट लिमिटेड 80 पदों पर युवाओं की बहाली करेगी. न्यूनतम योग्यता ITI/10th/12th/Diploma/Graduation है. वेतन ₹17,500+अलाउंस.

जहानाबाद: बिहार में शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है. एक बार फिर से जहानाबाद में 19 अगस्त को रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है. यह उन युवाओं के लिए सुनहरा मौका होगा, जो पढ़ें लिखे हुए हैं, लेकिन नौकरी अब तक नहीं लग पाई है और तलाश में लगे हुए हैं. उन युवाओं को इस रोजगार मेले से काफी फायदा होगा. जहानाबाद में नियोजन मेले का आयोजन इस बार परस बिगहा स्थित ITI कॉलेज में किया जा रहा है.

80 पदों पर युवाओं की होगी बहाली
नियोजन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, नियोजन मेले का आयोजन सुबह 10:30 बजे से शुरू होगा और दोपहर 04:00 बजे तक चलेगा. इस बार भारत की जानी पहचानी कंपनी MRF प्राइवेट लिमिटेड बच्चों का चयन करेगी, जिसमें 80 पदों पर युवाओं की बहाली की जाएगी. इसके लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता ITI/ 10th/ 12th/ Diploma/ Graduation होनी चाहिए.

क्या होगा वेतन?
कंपनी में चयन को लेकर अभ्यर्थियों की उम्र सीमा 18 से 30 वर्ष तक होनी चाहिए. महिला और पुरुष अभ्यर्थी दोनों इसके लिए पात्र होंगे. वहीं, वेतन की बात करें तो हर महीने ₹17,500 और इसके साथ अटेंडेंस अलाउंस 1000 रुपए हर महीने दी जाएगी. कार्यस्थल की बात करें तो गुजरात, तमिलनाडु, हैदराबाद और गोवा रहेंगे. इन सबके अलावा एकोमोडेशन, कैंटीन और ट्रांसपोर्ट की सुविधा रहेगी.

NCS पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन जरूरी 
इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए एनसीएस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन जरूरी है. जिनका निबंधन पूर्व में नहीं हुआ है, शिविर के दिन स्थल पर भी निबंधन करा सकते हैं. जॉब कैम्प की सभी प्रक्रियाएं पूरी तरह नि:शुल्क हैं. चयन प्रक्रिया MRF प्राइवेट लिमिटेड के मापदंडों के अनुसार होगी. जिला नियोजनालय, जहानाबाद का कार्य केवल नियोजक और अभ्यर्थियों के बीच समन्वय स्थापित करना है. ऐसे में युवा अभ्यर्थी जल्द से जल्द अपनी दस्तावेज सारा तैयार कर लें और 19 अगस्त ITI कॉलेज परस बिगहा जहानाबाद पहुंच जाएं.

authorimg

Amit ranjan

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले…और पढ़ें

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले… और पढ़ें

homecareer

MRF में 80 पदों पर बंपर भर्ती! 10वीं से ग्रेजुएट तक के युवाओं को मौका



Source link

Loading

Enable Notifications OK No thanks
Verified by MonsterInsights