बैंक में चाहिए नौकरी? तो जल्दी तैयार कर लें ये डॉक्यूमेंट्स, बिना झंझट मिलेगी नौकरी

बैंक में चाहिए नौकरी? तो जल्दी तैयार कर लें ये डॉक्यूमेंट्स, बिना झंझट मिलेगी नौकरी


Last Updated:

Jehanabad Rojgar Mela: जहानाबाद में उन बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ा मौका है, जो शारीरिक रूप से असमर्थ हैं. जिला नियोजनालय, जहानाबाद के तत्वावधान में 11 दिसंबर को बुनियाद केंद्र में एक दिवसीय सेमिनार सह रोजगार शिविर का आयोजन किया जा रहा है. यह रोजगार शिविर उन लोगों के अच्छा अवसर साबित होगा, जो नौकरी की तलाश में लंबे समय से लगे हुए हैं. 

ख़बरें फटाफट

जहानाबादः बिहार के जहानाबाद में उन बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ा मौका है, जो शारीरिक रूप से असमर्थ हैं. जिला नियोजनालय, जहानाबाद के तत्वावधान में 11 दिसंबर को बुनियाद केंद्र में एक दिवसीय सेमिनार सह रोजगार शिविर का आयोजन किया जा रहा है. यह रोजगार शिविर उन लोगों के अच्छा अवसर साबित होगा, जो नौकरी की तलाश में लंबे समय से लगे हुए हैं.
इस शिविर में Ujjivan Small Finance Bank और Youth 4 Jobs Foundation (पटना) के सहयोग से योग्य दिव्यांग अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है. चयनित अभ्यर्थी को कौशल प्रशिक्षण देने के बाद CRO (फील्ड जॉब) के पद पर नियुक्त किया जाएगा. इस दौरान वेतन लगभग ₹20,278 प्रति महीना रहेगा.

क्या होनी चाहिए क्वालिफिकेशन?
ऐसे में जो भी अभ्यर्थी इस जॉब कैंप में शामिल होना चाहते हैं, उनकी शैक्षणिक योग्यता 10वीं या इंटरमीडिएट पास निर्धारित की गई है. वहीं, उम्र सीमा 30 वर्ष होगी. साथ ही चयनित युवाओं की पोस्टिंग जहानाबाद और उसके 50 किलोमीटर के दायरे के साथ-साथ पटना के आसपास के क्षेत्रों में की रहेगी. इसके अतिरिक्त 30% सीटें विशेष रूप से दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए रिजर्व होंगी. इतना ही नहीं, उम्मीदवार के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस और बाइक होना जरूरी है.
NCS पोर्टल पर निबंधन जरूरी
जिला नियोजन पदाधिकारी के अनुसार, इस जॉब कैंप में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को NCS पोर्टल पर निबंधन करना जरूरी है. यह चयन प्रक्रिया पूरी तरह निःशुल्क है. इसके लिए किसी भी तरह का शुल्क नहीं लिया जाएगा. जिले के अधिक से अधिक दिव्यांग बेरोजगार युवा इस रोजगार मेले का लाभ उठा सके, इसके लिए व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं. बिहार में लगातार आयोजित हो रही जॉब कैंप से रोजगार के नए अवसर उपलब्ध हो रहे हैं. साथ ही दिव्यांग युवाओं को आत्मनिर्भर बनने और समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया जा रहा है.

About the Author

Amit ranjan

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले…और पढ़ें

homecareer

बैंक में चाहिए नौकरी? तो जल्दी तैयार कर लें ये डॉक्यूमेंट्स, पहुंचे यहां



Source link

Loading

More From Author

नांदेड जिल्ह्यात नगरपरिषद आणि नगर पंचायत निवडणुकीसाठी मतदान सुरू – महिला मतदारांमध्ये उत्साह

नांदेड जिल्ह्यात नगरपरिषद आणि नगर पंचायत निवडणुकीसाठी मतदान सुरू – महिला मतदारांमध्ये उत्साह

3 हजार जवान, 3 वॉरशिप और 10 एयरक्राफ्ट… क्या है RELOS, जिस पर भारत-रूस ने लगाई मुहर?

3 हजार जवान, 3 वॉरशिप और 10 एयरक्राफ्ट… क्या है RELOS, जिस पर भारत-रूस ने लगाई मुहर?