गुमला में बंपर रोजगार मेला, 800 पदों पर होगी युवाओं की भर्ती, 26000 मिलेगी सैलरी

गुमला में बंपर रोजगार मेला, 800 पदों पर होगी युवाओं की भर्ती, 26000 मिलेगी सैलरी


Last Updated:

Gumla Rojgar Mela : झारखंड के गुमला जिले में 8 दिसंबर को बंपर रोजगार मेले का आयोजन किया गया है. यहां SIS द्वारा 800 पदों पर युवाओं की भर्ती की जाएगी. जहां 14000 रुपये से लेकर 26000 रुपये तक सैलरी भी दी जाएगी.

ख़बरें फटाफट

गुमला : झारखंड का गुमला जिला आदिवासी बहुल ग्रामीण इलाका माना जाता है. यहां बड़े उद्योग धंधे ,रेलवे, कल-कारखाने आदि नहीं हैं. ऐसे में यहां के लोगों का मुख्य आय कृषि है. वहीं, बहुत सारे लोग रोजगार की तलाश में महानगरों और अन्य बड़े-बड़े शहरों व राज्यों की ओर पलायन कर ईंट भट्टा, माइनिंग आदि में मजदूरी करते हैं. साथ ही अपने घर-परिवार से दूर रहकर जान जोखिम में डालकर काम करते हैं. कभी-कभी उन्हें दुर्घटनाओं का शिकार होकर जान भी गंवानी पड़ती है. ऐसे में जिले के बेरोजगार युवाओं क लिए खुशखबरी है. SIS में लगभग 800 युवाओं के लिए भर्ती निकली है. इसके लिए गुमला जिला में भर्ती कैंप का आयोजन किया जा रहा हैं. जहां आप नए साल की शुरुआत नौकरी से कर सकते हैं.

ऐसे में गुमला जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड (SIS) में नौकरी पाने का सुनहरा मौका लेकर आया है. SIS भर्ती शिविर का आयोजन गुमला प्रखंड परिसर में 8 दिसंबर 2025 को एवं घाघरा प्रखंड परिसर में 9 दिसंबर 2025 को होगा. इस भर्ती शिविर में 500 सुरक्षा जवान, 200 सुरक्षा सुपरवाइजर, 50 सीआईटी और 40 टर्मिन का चयन किया जाएगा.

जानें कितना मिलेगा वेतन

SIS के भर्ती अधिकारी सतीश कुमार सिंह ने बताया कि गुमला के बेरोजगार युवाओं के लिए स्थायी नौकरी पाने का यह एक सुनहरा मौका है. जहां शुरुआती वेतन पद के अनुसार 14000 से लेकर 26000 रुपये निर्धारित है और रिटायरमेंट की उम्र 65 वर्ष है.

वहीं, सुरक्षा जवान के पद के लिए न्यूनतम योग्यता मैट्रिक पास और फेल दोनों मान्य हैं. जबकि सुपरवाइजर और सीआईटी के लिए न्यूनतम योग्यता इंटर पास और टर्मिन के लिए न्यूनतम मैट्रिक पास होना चाहिए. सुरक्षा जवान के पद के लिए उम्र 19 से 40 वर्ष और ऊंचाई न्यूनतम 168 सेमी होनी चाहिए. वहीं, सुरक्षा सुपरवाइजर के लिए उम्र 21 से 35 वर्ष और न्यूनतम ऊंचाई 170 सेंटीमीटर होनी चाहिए. सीआईटी के लिए उम्र 20 से 35 वर्ष और न्यूनतम ऊंचाई 165 सेंटीमीटर होनी चाहिए और टर्मिन के लिए उम्र 18 से 35 वर्ष और न्यूनतम ऊंचाई 150 सेंटीमीटर होनी चाहिए.

भर्ती होने पर मिलेंगी ये सुविधाएं

इस भर्ती शिविर का आयोजन 8 दिसंबर की सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक चलेगी. इसके अलावा अन्य ब्लॉक के अभ्यर्थी भी इसमें भाग ले सकते हैं. जहां चयनित उम्मीदवारों को वार्षिक वेतन वृद्धि, समय-समय पर प्रमोशन, सरकारी पेंशन, विधवा पेंशन,PF, ग्रेच्युटी, बोनस, मेडिकल सुविधा, इंश्योरेंस और 2 बच्चों को आईपीएस देहरादून में पढ़ाई की सुविधा सहित अन्य सुविधा मिलेगी. भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9534202890 पर संपर्क कर सकते हैं .

homecareer

गुमला में बंपर रोजगार मेला, 800 पदों पर होगी भर्ती, 26000 मिलेगी सैलरी



Source link

Loading

More From Author

भास्कर अपडेट्स:  गुजरात के जामनगर में AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका गया

भास्कर अपडेट्स: गुजरात के जामनगर में AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका गया

गुमला में बंपर रोजगार मेला, 800 पदों पर होगी युवाओं की भर्ती, 26000 मिलेगी सैलरी

गुमला में बंपर रोजगार मेला, 800 पदों पर होगी युवाओं की भर्ती, 26000 मिलेगी सैलरी