Last Updated:
Darbhanga Job camp: दरभंगा में श्रम संसाधन विभाग व K.K ENTERPRISE द्वारा 05 जनवरी 2026 को जॉब कैम्प आयोजित होगा, जिसमें 100 पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार लिया जाएगा.
दरभंगा: शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में श्रम संसाधन विभाग के द्वारा लगातार जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है इसी कड़ी में नए साल में फिर से युवाओं को नए रोजगार के अवसर मिलने वाले हैं. श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार पटना के तत्वावधान में अवर प्रादेशिक नियोजनालय, दरभंगा के माध्यम से 05 जनवरी 2026 (सोमवार) को संयुक्त श्रम भवन (रामनगर आई.टी.आई.के निकट) लहेरियासराय, दरभंगा के कार्यालय परिसर में K.K ENTERPRISE द्वारा जॉब कैम्प का आयोजन किया जा रहा है. इस जॉब कैम्प में 100 पदों पर नियुक्ति के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा.
जॉब कैंप में Machine Operator, CNC/VMC Assembly Line, Quality Inch. के पदों पर नियुक्ति के लिए साक्षात्कार होगा. जिसमें 12th, ITI, Diploma, Graduation उत्तीर्ण पुरूष अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं. अभ्यर्थी की उम्र सीमा 18 से 35 वर्ष निर्धारित है. कम्पनी द्वारा अभ्यर्थी को 20,000/ से 25,000 रुपये प्रतिमाह (CTC) के अलावे पी.एफ, मेडिकल, बस, रूम, कैंटीन, यूनिफार्म इत्यादि दिया जाएगा. नियोजक द्वारा चयनित अभ्यर्थी को अहमदाबाद, गुजरात में रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा.
ऐसे करें अप्लाई
इस जॉब कैंप में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी के लिए नियोजनालय निबंधन अनिवार्य है. इच्छुक अभ्यर्थी भारत सरकार के NCS Portal ( www.ncs.gov.in ) पर जाकर खुद से व इस नियोजनालय में आकर निबंधन करा सकते हैं.
जॉब कैंप में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी को अपना बायोडाटा, सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, रंगीन फोटो-05, आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं अन्य प्रमाण पत्र की छाया प्रति साथ लानी होगी. जॉब कैम्प में भाग लेना पूर्णतः निःशुल्क है.
इस जॉब कैम्प का आयोजन 05 जनवरी 2026 (सोमवार) को 11:00 बजे पूर्वाह्न से 3:00 बजे अपराहन् तक किया जाएगा. सभी वांछित अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे इस जॉब कैम्प में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर का लाभ उठाएं.
About the Author
with more than more than 5 years of experience in journalism. It has been two and half year to associated with Network 18 Since 2023. Currently Working as a Senior content Editor at Network 18. Here, I am cover…और पढ़ें
![]()
