Last Updated:
UPPSC PCS Exam Tips: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की समीक्षा अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) भर्ती परीक्षा की प्रारंभिक परीक्षा पूरी हो चुकी है और अब उम्मीदवार मुख्य परीक्षा की तैयारी में जुटे हैं. एक्सपर्ट रजनीश कुमार पांडेय के अनुसार, सफलता पाने के लिए अभ्यर्थियों को मानसिक तनाव से दूर रहकर, पुराने प्रश्न पत्रों का अभ्यास करने और करेंट अफेयर्स पर अधिक फोकस करने की जरूरत है.
सुल्तानपुर: अधिकारी बनना हर किसी का सपना होता है. ऐसे में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा समीक्षा अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) के पदों पर भर्ती निकाली गई है. प्रारंभिक परीक्षा संपन्न हो चुकी है और उसका परिणाम भी जारी कर दिया गया है. अब उम्मीदवार मुख्य परीक्षा (Mains) की तैयारी में जुट गए हैं.
मानसिक तनाव से बचें अभ्यर्थी
एक्सपर्ट रजनीश कुमार पांडेय ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र अकसर मानसिक तनाव (Stress) में आ जाते हैं. उन्होंने कहा, ‘ये एक हद तक सामान्य बात है, क्योंकि जो छात्र मेहनत करता है वही सफलता को लेकर सबसे ज़्यादा चिंतित होता है.’ उन्होंने सुझाव दिया कि छात्रों को धैर्यपूर्वक और सकारात्मक सोच के साथ पढ़ाई करनी चाहिए. मानसिक दबाव को नकारात्मक रूप से न लें, बल्कि इसेप्रेरणा के रूप में इस्तेमाल करें.
पुराने प्रश्न पत्रों से करें अभ्यास
रजनीश ने आगे बताया कि मुख्य परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को पूर्व के प्रश्न पत्रों का गहराई से अध्ययन करना चाहिए. पिछले सालों के प्रश्न पत्रों से अभ्यर्थी को यह अंदाजा हो जाता है कि परीक्षा में किस तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं और किन विषयों पर ज़्यादा फोकस किया गया है. उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों को नियमित रूप से प्रैक्टिस करनी चाहिए और पुराने प्रश्नों को हल करते रहना चाहिए ताकि उत्तर लेखन की गति और सटीकता दोनों बनी रहें.
करेंट अफेयर्स पर दें खास ध्यान
एक्सपर्ट ने बताया कि अभ्यर्थियों को अंतिम चरण में अपने शॉर्ट नोट्स पर विशेष ध्यान देना चाहिए, ‘इतिहास की घटनाओं का क्रम, संविधान के प्रमुख अनुच्छेद, भूगोल में नदियाँ–झरने और प्रदेश से जुड़े विशेष तथ्य’ इन सभी की पुनरावृत्ति करें. उन्होंने कहा कि छात्रों को अपनी तैयारी का लगभग 70% समय करेंट अफेयर्स पर देना चाहिए.
पिछले 6 महीनों की राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय घटनाएं, सरकारी योजनाएं और उत्तर प्रदेश स्पेशल टॉपिक जैसे जनगणना, प्रमुख योजनाएं व विकास परियोजनाएं- इन पर रोजाना कम से कम 2 घंटे का फोकस जरूरी है. रजनीश ने बताया कि कुछ टॉपिक ऐसे होते हैं जो हर साल पूछे जाते हैं, इसलिए छात्रों को फैक्चुअल डेटा (तथ्यात्मक जानकारी) याद रखने की कोशिश करनी चाहिए.
मैं राहुल गोयल न्यूज़ 18 हिंदी में हाइपरलोकल (यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश) के लिए काम कर रहा हूं. मुझे हिंदी मीडिया में 16 साल से ज्यादा का अनुभव है. मैंने प्रिंट में रिपोर्टिंग से लेकर डिजिटल मीड…और पढ़ें
मैं राहुल गोयल न्यूज़ 18 हिंदी में हाइपरलोकल (यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश) के लिए काम कर रहा हूं. मुझे हिंदी मीडिया में 16 साल से ज्यादा का अनुभव है. मैंने प्रिंट में रिपोर्टिंग से लेकर डिजिटल मीड… और पढ़ें
![]()
