धनबाद के कृष अग्रवाल ने किया कमाल, CAT में लाए 99.93 परसेंटाइल, पिता ने बताया सफलता का राज

धनबाद के कृष अग्रवाल ने किया कमाल, CAT में लाए 99.93 परसेंटाइल, पिता ने बताया सफलता का राज


Last Updated:

कृष वर्तमान में दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC) से बीए (ऑनर्स) इकोनॉमिक्स की पढ़ाई कर रहे हैं. उन्होंने CAT परीक्षा की तैयारी दिल्ली में रहकर लगभग एक वर्ष तक निरंतर अभ्यास और आत्म-अध्ययन के साथ की. पढ़ाई के प्रति उनकी गंभीरता और लक्ष्य के प्रति स्पष्ट दृष्टिकोण ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया.

धनबाद: झारखंड के धनबाद के बैंकमोड़ स्थित धोबाटांड, शास्त्रीनगर निवासी कृष अग्रवाल ने प्रतिष्ठित कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2025 में 99.93 परसेंटाइल अंक प्राप्त कर न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे धनबाद जिले का नाम रोशन किया है. यह उपलब्धि इसलिए भी खास मानी जा रही है क्योंकि कृष ने अपने पहले ही प्रयास में यह शानदार सफलता हासिल की है, जो उनकी कड़ी मेहनत, अनुशासन और सही रणनीति का प्रमाण है.

कृष वर्तमान में दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC) से बीए (ऑनर्स) इकोनॉमिक्स की पढ़ाई कर रहे हैं. उन्होंने CAT परीक्षा की तैयारी दिल्ली में रहकर लगभग एक वर्ष तक निरंतर अभ्यास और आत्म-अध्ययन के साथ की. पढ़ाई के प्रति उनकी गंभीरता और लक्ष्य के प्रति स्पष्ट दृष्टिकोण ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया. CAT जैसी कठिन परीक्षा में शीर्ष 0.1 प्रतिशत अभ्यर्थियों में स्थान बनाना अपने आप में एक असाधारण उपलब्धि मानी जाती है.

कृष की प्रारंभिक शिक्षा धनबाद के सीएफआई डिगवाडीह स्थित डी-नोली स्कूल से हुई है. स्कूली दिनों से ही वे मेधावी छात्र रहे हैं. अपनी सफलता का श्रेय वे अपने माता-पिता, शिक्षकों और मित्रों को देते हैं. कृष का कहना है कि सही मार्गदर्शन, परिवार का निरंतर सहयोग और नियमित आत्म-अध्ययन ने उन्हें आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी.

कृष के पिता जयप्रकाश अग्रवाल एक व्यापारी हैं और शेयर मार्केट से जुड़े व्यवसाय में कार्यरत हैं, जबकि उनकी माता पूनम अग्रवाल गृहिणी हैं. पिता जयप्रकाश अग्रवाल ने बताया कि बचपन से ही कृष पढ़ाई के प्रति बेहद समर्पित रहा है. वह प्रतिदिन लगभग 7 से 8 घंटे स्वाध्याय करता था और इसके साथ-साथ खेलकूद एवं अन्य गतिविधियों में भी सक्रिय रहता था. पढ़ाई और अन्य गतिविधियों के बीच संतुलन बनाए रखना ही उसकी सफलता का प्रमुख कारण रहा.

कृष का सपना देश के शीर्ष प्रबंधन संस्थानों, जैसे आईआईएम अहमदाबाद, आईआईएम दिल्ली अथवा अन्य प्रमुख आईआईएम से एमबीए करना है. वे भविष्य में किसी प्रतिष्ठित संस्थान में कार्य करते हुए भारत में ही रहकर अपना करियर बनाना और समाज में एक अलग पहचान स्थापित करना चाहते हैं. उनका मानना है कि देश में रहकर काम करने से न केवल व्यक्तिगत विकास होता है, बल्कि राष्ट्र निर्माण में भी योगदान दिया जा सकता है.

कृष की इस उल्लेखनीय सफलता से अग्रवाल परिवार में खुशी का माहौल है. रिश्तेदारों, मित्रों और शुभचिंतकों ने उन्हें बधाइयों से सराबोर कर दिया है. यह उपलब्धि धनबाद के विद्यार्थियों के लिए भी एक बड़ी प्रेरणा है, जो यह संदेश देती है कि सही दिशा, निरंतर मेहनत और लगन से किसी भी बड़े लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है. कृष अग्रवाल की यह सफलता निश्चित रूप से आने वाली पीढ़ी के लिए मार्गदर्शक सिद्ध होगी.

About the Author

Amita kishor

न्यूज़18इंडिया में कार्यरत हैं. आजतक से रिपोर्टर के तौर पर करियर की शुरुआत फिर सहारा समय, ज़ी मीडिया, न्यूज नेशन और टाइम्स इंटरनेट होते हुए नेटवर्क 18 से जुड़ी. टीवी और डिजिटल न्यूज़ दोनों विधाओं में काम करने क…और पढ़ें

homecareer

धनबाद के कृष ने किया कमाल, पहले ही प्रयास में CAT में लाए 99.93 परसेंटाइल



Source link

Loading

More From Author

नौ चौके, 14 छक्के…157 रन की विस्फोटक पारी, सरफराज खान के तूफान में उड़ा गोवा

नौ चौके, 14 छक्के…157 रन की विस्फोटक पारी, सरफराज खान के तूफान में उड़ा गोवा

दिल लगाया, दौलत गंवाई! बुढ़ापे का प्यार और लूटेरी गर्लफ्रेंड, करोड़ों लूटकर दिखाई असली सूरत

दिल लगाया, दौलत गंवाई! बुढ़ापे का प्यार और लूटेरी गर्लफ्रेंड, करोड़ों लूटकर दिखाई असली सूरत