Last Updated:
खगड़िया में श्रम संसाधन विभाग 27 नवंबर 2025 को जॉब कैंप आयोजित करेगा, जिसमें Motherson Automotive Technologies & Engineering 100 पदों पर भर्ती करेगी, पोस्टिंग गुजरात में होगी.
खगड़िया: बिहार विधानसभा के चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी का था लेकिन क्या आप जानते हैं? प्रदेश में एक ऐसा भी विभाग है जो लगातार बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है. यह खबर बेरोजगारों को रोजगार से जुड़ी बड़ी खुशखबरी देने के लिए खगड़िया से सामने आई है. यहां श्रम संसाधन विभाग, जिला नियोजनालय खगड़िया के द्वारा 27 नवंबर 2025 को एक विशाल जॉब कैंप आयोजित किया जा रहा है, जिसमें देश की प्रतिष्ठित कंपनी Motherson Automotive Technologies & Engineering सीधे चयन प्रक्रिया में भाग ले रही है. आइए जानते हैं.
प्रभारी जिला नियोजन पदाधिकारी खगड़िया राणा अमितेश ने लोकल 18 से बताया नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह एक सुनहरा अवसर माना जा रहा है क्योंकि इस कैंप में कुल 100 पदों पर बहाली की घोषणा की गई है. उन्होंने आगे बताया कि इच्छुक अभ्यर्थियों को जॉब कैंप में शामिल होने के लिए NCS Portal (www.ncs.gov.in) पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है. इसके बाद उम्मीदवारों को निर्धारित तिथि 27 नवंबर की सुबह 10 बजे अपने सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ स्थल पर पहुंचना होगा. अधिकारी बताते हैं कि अधिक से अधिक युवा इस मौके का लाभ ले सकें, इसके लिए कैंप को पूरी तरह सरल और पारदर्शी प्रक्रिया के तहत रखा गया है.
21,500 रुपये तक मासिक वेतन
जिला नियोजन पदाधिकारी राणा अमितेश के अनुसार कंपनी ITI, डिप्लोमा और ग्रेजुएशन पास अभ्यर्थियों की भर्ती करेगी. आयु सीमा 18 से 30 साल रखी गई है, जबकि चयनित उम्मीदवारों को 14,800 रुपये से 21,500 रुपये तक मासिक वेतन मिलेगा, जो उनकी शैक्षणिक योग्यता पर आधारित होगा. इसके साथ ही अटेंडेंस बोनस (1000 रुपये), कैंटीन सुविधा और बस सेवा जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी. चयनित युवाओं की पोस्टिंग गुजरात में की जाएगी. अभ्यर्थियों को अपने साथ बायोडाटा, आधार कार्ड, पैन कार्ड, शैक्षणिक प्रमाणपत्र और दो पासपोर्ट साइज फोटो लाना अनिवार्य है. कैंप केवल पुरुष अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित है.
with more than more than 5 years of experience in journalism. It has been two and half year to associated with Network 18 Since 2023. Currently Working as a Senior content Editor at Network 18. Here, I am cover…और पढ़ें
with more than more than 5 years of experience in journalism. It has been two and half year to associated with Network 18 Since 2023. Currently Working as a Senior content Editor at Network 18. Here, I am cover… और पढ़ें
![]()

