छात्रों का दोहरा फायदा! स्किल के अनुसार नौकरी व इंटर्नशिप में रुपये भी, ऐसे उठाएं प्रतिज्ञा योजना का लाभ

छात्रों का दोहरा फायदा! स्किल के अनुसार नौकरी व इंटर्नशिप में रुपये भी, ऐसे उठाएं प्रतिज्ञा योजना का लाभ


Last Updated:

Bihar Mukhyamantri Pratijna Yojana: सहरसा डीआरसीसी के मैनेजर अरविंद कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना के तहत 18 से 28 साल के बेरोजगार युवक-युवती इस योजना का लाभ ले सकते हैं. इस योजना का लाभ लेने वाले युवक-युवती का शैक्षणिक योग्यता तीन कैटेगरी में रखा गया है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य बेरोजगार युवक युक्तियां को स्केल के मुताबिक उन्हें काम देना है.

ख़बरें फटाफट

सहरसा: अब 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई कर चुके छात्रों को घर बैठे रोजगार दिया जाएगा. बस घर बैठे बेरोजगार युवक युक्तियां को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. जिसका चयन होने के बाद उन्हें रोजगार प्रदान किया जाएगा. यहां तक की सहरसा जिले में भी उन्हें बड़े-बड़े कंपनियों में नौकरी मिलेगी. जिले से बाहर और राज्य से बाहर भी उन्हें बड़े-बड़े कंपनियों में नौकरी प्रदान किया जाएगा. उसके लिए सरकार चयनित बेरोजगार युवक युक्तियां को इंटर्नशिप के तौर पर पैसे भी देगी. दरअसल, बिहार सरकार की एक नई स्कीम आई है. मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना इस योजना का मुख्य उद्देश्य बेरोजगार युवक युक्तियां को स्केल के मुताबिक उन्हें काम देना है, ताकि बेरोजगारी की संख्या कम हो सके और बड़े-बड़े कंपनियों में उन्हें रोजगार मिल सके.

जानिए किनको मिलेगा लाभ 
जानकारी देते हुए सहरसा डीआरसीसी के मैनेजर अरविंद कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना के तहत 18 से 28 साल के बेरोजगार युवक-युवती इस योजना का लाभ ले सकते हैं. इस योजना का लाभ लेने वाले युवक-युवती का शैक्षणिक योग्यता तीन कैटेगरी में रखा गया है. पहले 12वीं पास होना चाहिए. दूसरा डिप्लोमा और आईटीआई होना चाहिए. तीसरा ग्रेजुएशन और उससे ऊपर की शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए. अगर कोई छात्र इंटर पास है और अपने ही जिले में किसी कंपनी में काम करना चाहते हैं, तो सरकार इंटर्नशिप के तौर पर उन्हें 4000 हर एक महीना देगी. 1 साल तक इंटर्नशिप के पैसे उन्हें दिया जाएगा. यानी साल के 48000 सरकार देगी. कंपनी जो वेतन उन्हें देगी वह अलग होगा. वही डिप्लोमा और आईटीआई वाले छात्र हैं, वह अपने जिले में काम करना चाहते हैं तो उन्हें सरकार ₹5000 हर एक माह यानी 1 साल तक उन्हें दिया जाएगा.

घर बैठे मिलेंगे 72 हजार रुपये
वही स्नातक या उससे ऊपर वाले छात्र हैं, तो उन्हें 6000 हर एक महीने सरकार देगी, वह भी 1 साल तक. अगर दूसरे जिले में बेरोजगार युवक युक्तियां काम करना चाहते हैं तो उन्हें 2000 अलग से दिए जाएंगे. 3 महीने के लिए घर बैठे बेरोजगार युवक युक्तियां बड़े ही आसान तरीके से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना वेबसाइट पर जाकर अपने स्केल के मुताबिक आवेदन कर सकते हैं. किस काम में उन्हें रुचि है वह भी आप जानकारी दे सकते हैं. उनके स्केल के मुताबिक उन्हें काम दिया जाएगा. साथ ही अच्छी सैलरी भी उन्हें दी जाएगी. साथ ही साथ सरकार के तरफ से इंटर्नशिप के तौर पर उन्हें पैसे भी दिए जाएंगे.

homecareer

छात्रों का दोहरा फायदा! स्किल के अनुसार नौकरी व इंटर्नशिप में रुपये भी



Source link

Loading

More From Author

West Bengal: हावड़ा में घर के अंदर लगी भयंकर आग, बच्चे समेत एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

West Bengal: हावड़ा में घर के अंदर लगी भयंकर आग, बच्चे समेत एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

‘बांग्लादेश भारत के बिना नहीं रह सकता है, हमारे ऊपर वह निर्भर है’, बोले पूर्व राजनयिक

‘बांग्लादेश भारत के बिना नहीं रह सकता है, हमारे ऊपर वह निर्भर है’, बोले पूर्व राजनयिक