Last Updated:
Jobs Near Me: मुंगेर में 17 दिसंबर को जॉब कैंप आयोजित किया जाएगा. यहां 15 हजार से ज्यादा स्टाइपेंड, फ्री हॉस्टल और भोजन की सुविधा के साथ नौकरी भी दी जाएगी.
मुंगेर: प्रदेश में चुनाव के दौरान सबसे बड़ा मुद्दा रोजगार रहा, लेकिन चुनाव खत्म होते ही बनी नई सरकार बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करने के लिए बड़ी तैयारी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में साल 2025 के आखिरी महीने में खबर मुंगेर जिला नियोजनालय से सामने आई है. बताया जा रहा है कि 17 दिसंबर 2025 को जॉब कैंप का आयोजन किया जाएगा. इसमें एलएंडटी कंस्ट्रक्शन स्किल्स ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के जरिए विभिन्न तकनीकी पदों पर चयन होगा. चयनित युवाओं को प्रशिक्षण के बाद 15,414 रुपये मासिक स्टाइपेंड, मुफ्त हॉस्टल और भोजन की सुविधा मिलेगी. आइए समझते हैं जिला नियोजन विभाग का अपडेट…
मुंगेर के प्रभारी जिला नियोजन पदाधिकारी राणा अमितेश ने लोकल 18 से बताया श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार के अंतर्गत जिला नियोजनालय मुंगेर के द्वारा 18 दिसंबर 2025 संयुक्त श्रम भवन, आईटीआई कैंपस मुंगेर में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित होगा. इस जॉब कैंप में देश की प्रतिष्ठित कंपनी L&T Construction Skills Training Institute भाग ले रही है. इस कंपनी के द्वारा फॉर्मवर्क कारपेंट्री, मेसनरी, बार बेंडिंग, स्टील फिक्सिंग, स्कैफोल्डिंग, इंडस्ट्रियल इलेक्ट्रिशियन, पाइप एवं स्ट्रक्चर फिटर तथा वेल्डिंग (6G/3G) जैसे पद शामिल हैं.
आवेदकों की योग्यता को समझिए
इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो कुछ पदों के लिए न्यूनतम योग्यता कक्षा 6वीं से 12वीं या आईटीआई रखी गई है, जबकि इलेक्ट्रीशियन, फिटर और वेल्डर पदों के लिए संबंधित ट्रेड में आईटीआई अनिवार्य है. आवेदकों की आयु सीमा 18 से 33 साल के बीच होनी चाहिए और न्यूनतम लंबाई 155 सेंटीमीटर निर्धारित की गई है. चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण अवधि के बाद प्रतिमाह 15,414 रुपये स्टाइपेंड दिया जाएगा. इसके साथ ही फ्री भोजन और फ्री हॉस्टल की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी. चयनित उम्मीदवारों की तैनाती पश्चिम बंगाल के हुगली क्षेत्र में की जाएगी.
जानिए कैसे करना है आवेदन
इच्छुक आवेदक अपने शैक्षणिक प्रमाण-पत्र और आधार कार्ड की छायाप्रति, रंगीन फोटो और बायोडाटा लेकर लगने वाले कैंप में पहुंच सकते हैं. मुंगेर जिला नियोजनालय से यह जानकारी देते हुए बताया. बता दें यह केवल पुरुष अभ्यर्थियों के लिए ही इस जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है. यहां जो आवेदक एनसीएस पोर्टल (NCS Portal) पर निबंधित है वहीं आवेदक रोजगार कैंप में भाग ले सकते हैं. जो आवेदक रजिस्टर्ड नहीं है वो एनसीएस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराने के बाद इसमें भाग ले सकते हैं. बताया गया कि नियोजनालय केवल सुविधा प्रदाता की भूमिका में होगा.
About the Author
with more than more than 5 years of experience in journalism. It has been two and half year to associated with Network 18 Since 2023. Currently Working as a Senior content Editor at Network 18. Here, I am cover…और पढ़ें
![]()
