Job Alert: रोजगार का सुनहरा मौका! 17 को बिहार में यहां लगेगा जॉब कैंप, 120 पदों पर होगी बहाली

Job Alert: रोजगार का सुनहरा मौका! 17 को बिहार में यहां लगेगा जॉब कैंप, 120 पदों पर होगी बहाली


Last Updated:

Muzaffarpur Job Camp: मुजफ्फरपुर में 17 नवंबर 2025 को अवर प्रादेशिक नियोजनालय द्वारा जॉब कैंप आयोजित होगा. जिसमें 120 पदों पर भर्ती करेगा. कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक गन्नीपुर स्थित संयुक्त श्रम नियोजनालय भवन में चलेगा.

ख़बरें फटाफट

नियोजन भवन 

मुजफ्फरपुरः मुजफ्फरपुर में 17 नवंबर 2025 को एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया जाएगा. जो बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है. इस कैंप में कुल 120 पदों पर नियुक्ति होगी. यह शिविर बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग के अंतर्गत अवर प्रादेशिक नियोजनालय, मुजफ्फरपुर के तत्वावधान में आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक गन्नीपुर स्थित संयुक्त श्रम नियोजनालय भवन में चलेगा.

इतनी मिलेगी सैलरी
इस जॉब कैंप में CIAT EDUSYS PVT LTD, पुणे, महाराष्ट्र की ओर से ट्रेनिंग पदों पर चयन किया जाएगा. इसमें भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए. नौकरी का वेतन 17,000 से 25,000 रुपये प्रति माह होगा. साथ ही कैंटीन और बस सेवा की सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी. नौकरी दिल्ली और पुणे में कार्यक्षेत्र के रूप में होगी. अभ्यर्थी 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन, बीटेक, डिप्लोमा या आईटीआई पास हो सकते हैं.

NCS पोर्टल पर निबंधन अनिवार्य
अवर प्रादेशिक नियोजनालय के सहायक निदेशक (तिरहुत प्रमंडल) जैनेंद्र कुमार ने इच्छुक उम्मीदवारों से अपील की है कि वे अपने शैक्षणिक प्रमाणपत्र, आधार कार्ड और बायोडाटा लेकर नियोजनालय परिसर में समय से पहुंचें और इस अवसर का लाभ उठाएं. कैंप में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों का NCS पोर्टल पर निबंधन अनिवार्य है. जो लोग अब तक निबंधित नहीं हैं, वे नियोजनालय जाकर निबंधन करा सकते हैं, अथवा www.ncs.gov.in पोर्टल पर ऑनलाइन निबंधन निःशुल्क कर सकते हैं.

अवसर को युवा अवश्य हाथ से न जाने दें
यह जॉब कैंप विशेष तौर पर उन युवाओं के लिए है जो तकनीकी और औद्योगिक क्षेत्रों में रोजगार की तलाश कर रहे हैं. यह एक बेहतर अवसर है जिससे रोजगार की तलाश में लगे युवा अपना भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं. इस प्रकार, मुजफ्फरपुर का यह जॉब कैंप युवाओं के लिए रोजगार उपलब्ध कराता है और उनके कौशल विकास और आर्थिक सशक्तिकरण में मददगार साबित होगा. रोजगार की इस अवसर को युवा अवश्य हाथ से न जाने दें.

authorimg

Amit ranjan

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले…और पढ़ें

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले… और पढ़ें

homecareer

रोजगार का सुनहरा मौका! 17 को बिहार में यहां लगेगा जॉब कैंप, 120 पदों पर बहाली



Source link

Loading

More From Author

बिहारमध्ये मुस्लिम आणि यादव आमदारांची संख्या घटली, महिला आमदारांची संख्या वाढली

बिहारमध्ये मुस्लिम आणि यादव आमदारांची संख्या घटली, महिला आमदारांची संख्या वाढली

Job Camp: दरभंगा में लगेगा जॉब कैंप! 250 पदों पर होगी भर्ती, 10वीं पास को भी मौका

Job Camp: दरभंगा में लगेगा जॉब कैंप! 250 पदों पर होगी भर्ती, 10वीं पास को भी मौका