Last Updated:
Job Camp In Purnia: पूर्णिया जिला प्रसासन की पहल से जिला के नियोजनालाय कैंपस में आगामी 24 दिसंबर 2025 को रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा. इस रोजगार मेला मे 30 सीटों पर सीधी बहाली की जायेगी. इस कैंप में 12 वीं पास युवाओं को भी मौका मिलेगा.
पूर्णिया: जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है. पूर्णिया जिला प्रशासन की पहल पर 12वीं पास युवाओं के लिए रोजगार का विशेष अवसर दिया जा रहा है. आगामी 24 दिसंबर 2025 को बियाडा, मरंगा स्थित जिला नियोजनालय आईटीआई कैंपस में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. यह पूरा प्रक्रिया निशुल्क होगी और इच्छुक युवा सीधे कैंपस में पहुंचकर इसमें भाग ले सकते हैं.
12 वीं पास युवाओं को भी मौका
जिला नियोजन पदाधिकारी आदित्य प्रकाश ने बताया कि यह रोजगार मेला खास तौर पर 12वीं पास बेरोजगार युवाओं के लिए आयोजित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जो युवा पढ़ाई पूरी कर घर पर बेरोजगार बैठे हैं, उनके लिए यह सुनहरा मौका है. मेले में एयरटेल पेमेंट्स बैंक लिमिटेड की ओर से कुल 30 पदों पर सीधे बहाली की जाएगी. चयनित अभ्यर्थियों को लगभग 12,500 रुपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा. उन्हें सेल्स व मार्केटिंग से जुड़े कार्य करने होंगे.
चयनित युवाओं की पोस्टिंग पूर्णिया, कटिहार, अररिया और किशनगंज जिलों में की जाएगी. नियोजन पदाधिकारी ने सभी पात्र युवाओं से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में रोजगार मेले में पहुंचें और इस अवसर का लाभ उठाएं. नौकरी से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी मोबाइल नंबर 9771829999 पर संपर्क कर सकते हैं.
उम्मीदवारों को लाना होगा ये
रोजगार मेले में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को अपने साथ आधार कार्ड की छायाप्रति, एक अद्यतन बायोडाटा, पासपोर्ट साइज फोटो, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर लेकर आना होगा. अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के रोजगार मेले से न केवल युवाओं को नौकरी के अवसर मिलेंगे. बल्कि उन्हें निजी क्षेत्र में कार्य अनुभव भी प्राप्त होगा. जो भविष्य में करियर निर्माण में सहायक होगा.
![]()

