मेरठ: जो भी युवा सरकारी नौकरी में भर्ती होने का सपना देखना है और इसके लिए वह आरओ, एआरओ परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन उनके मन में यही सवाल है कि आखिर किस तरीके से वे अपने सपने को पूरा करें. ऐसे में उन सभी युवाओं की जिज्ञासा को देखते हुए लोकल-18 की टीम द्वारा एक्सपर्ट भोला सिंह से खास बातचीत की, जिन्होंने युवाओं को विभिन्न टिप्स दिए.
स्टार्टिंग से करें अपने विषय पर फोकस
लोकल -18 की टीम से खास बातचीत करते हुए एक्सपर्ट भोला सिंह ने कहा कि जो युवा आरओ, एआरओ परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं ऐसे सभी युवा अपने विषय पर विशेष तौर पर फोकस करते हुए आगे बढ़े. उन्होंने बताया कि यह परीक्षा इसलिए महत्वपूर्ण होती है कि इसमें इंटरव्यू तो नहीं होता है, लेकिन अगर युवा इसके मुख्य पेपर को क्लियर कर जाए, तो वे एक अच्छे पद पर नौकरी करते हुए जनता की भी सेवा कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि मैंस में तीन पेपर होते हैं जो 400 नंबर के होते हैं.
राइटिंग पर रखें विशेष ध्यान
उन्होंने बताया कि बड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं की बात करें, तो उसमें राइटिंग भी काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है. इसलिए युवा अपनी राइटिंग पर विशेष तौर पर फोकस करें, क्योंकि जीएस के पेपर को तो युवा आसानी से निकाल लेते हैं, लेकिन इसमें सबसे कठिन पेपर हिंदी साहित्य व निबंध का ही माना जाता है. इसमें युवाओं से साहित्य, टेक्नोलॉजी, करंट अफेयर्स से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर लिखने के लिए दिया जाता है. ऐसे में अगर आप पहले से प्रैक्टिस करेंगे, तो आपकी लिखने की स्पीड अच्छी होगी.
पिछले 3 साल के पेपर का करें अध्ययन
उन्होंने बताया कि पेपर की तैयारी करने वाले युवा पिछले 3 साल में अब तक जो भी पेपर आए हैं. उन सभी पेपर का अध्ययन करते हुए उन्हें सॉल्व करना शुरू कर दें. इसके माध्यम से आपको की जो पेपर को सॉल्व करने की स्पीड बढ़ेगी, वहीं अब तक आपने जो तैयारी की है उसका आंकलन भी आपको हो जाएगा. उन्होंने बताया कि कई बार युवा सोचते हैं कि अनसोल्वड पेपर को सॉल्व करने का फायदा क्या है, तो बता दें कि सबसे महत्वपूर्ण फायदा यह है कि आप अपनी तैयारी को अच्छे से परख कर सकते हैं.
बताते चलें कि पेपर ड्राफ्टिंग का विशेष तौर पर ध्यान रखें. साथ ही हिंदी-इंग्लिश की जो ट्रांसलेशन इसमें दी जाती है. उसको भी अच्छे से करें. कंप्यूटर ज्ञान की सभी जानकारी आपके पास होनी चाहिए. जिससे कि आपके नंबर अच्छे आए.
![]()
