Last Updated:
अगर आप बिना जरूरत ब्लूटूथ चालू रखते हैं तो सावधान हो जाएं. ब्लूजैकिंग जैसे स्कैम से आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है. जानिए खतरे और बचाव के आसान तरीके.
आजकल ब्लूटूथ का इस्तेमाल आम हो गया है, लेकिन इसकी लापरवाही भारी नुकसान का कारण बन सकती है. अगर आप भी बिना जरूरत ब्लूटूथ चालू रखते हैं, तो यह जानकारी आपके लिए बेहद ज़रूरी है.

ईयरफोन और बाकी एक्सेसरीज़ को कनेक्ट करने के लिए आपको ब्लूटूथ चालू रखना पड़ता है. कई बार एक्सेसरी डिस्कनेक्ट होने के बाद भी लोग ब्लूटूथ बंद करना भूल जाते हैं और उसे चालू ही रखते हैं. ज़्यादातर लोगों को लगता है कि ब्लूटूथ चालू रखने से कोई नुकसान नहीं होता.

साथ ही, अगली बार ईयरफोन या स्पीकर कनेक्ट करते समय उन्हें ब्लूटूथ दोबारा चालू नहीं करना पड़ता. लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि ब्लूटूथ चालू रखने से आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है. स्कैमर इसका फायदा उठा सकते हैं और आपको बड़ा नुकसान पहुंचा सकते हैं.
Add News18 as
Preferred Source on Google

अगर आपको ये बात पता हो, तो आप कभी भी ब्लूटूथ चालू नहीं रखेंगे. अगर आप ट्रेन, बस या बाज़ार जैसे पब्लिक प्लेस पर यात्रा कर रहे हैं और आपके फोन का ब्लूटूथ चालू है, तो यह स्कैमर्स को आपका फोन हैक करने का मौका दे देता है. स्कैमर लोगों को ठगने के लिए ब्लूटूथ पेयरिंग रिक्वेस्ट भेजते हैं और अगर आप गलती से या अनजाने में उसे स्वीकार कर लेते हैं, तो उन्हें आपके फोन तक एक्सेस मिल सकता है.

एक बार उन्हें आपके फोन में प्रवेश मिल गया, तो आपके पासवर्ड, कार्ड डिटेल्स और बैंकिंग जानकारी चुराना उनके लिए आसान हो जाता है. इस जानकारी का इस्तेमाल करके वे आपके अकाउंट से सारे पैसे निकाल सकते हैं. ऐसे घोटालों को ब्लूजैकिंग भी कहा जाता है. इसलिए ब्लूटूथ को लेकर सावधान रहना बेहद ज़रूरी है.

ब्लूजैकिंग से कैसे बचें? अगर कोई भी एक्सेसरी कनेक्ट नहीं है, तो ब्लूटूथ बंद रखें. पब्लिक प्लेस पर जाना हो तो घर से निकलने से पहले ब्लूटूथ बंद कर दें. अपने फोन को कभी भी किसी अज्ञात डिवाइस से कनेक्ट न करें. ब्लूटूथ को नॉन-डिस्कवेरेबल मोड में रखें, इससे वह अन्य डिवाइस से अपने-आप कनेक्ट होने से बचेगा.

अपने फोन का सॉफ्टवेयर और सिक्योरिटी अपडेट हमेशा लेटेस्ट रखें, ताकि किसी भी तरह की ब्लूटूथ से जुड़ी कमजोरी का फायदा स्कैमर न उठा सकें. ब्लूटूथ के ज़रिए फाइल रिसीव करने का ऑप्शन बंद रखें, ताकि कोई भी अनजान व्यक्ति बिना आपकी जानकारी के फाइल न भेज सके.

अगर किसी अनजान डिवाइस से बार-बार पेयरिंग रिक्वेस्ट आ रही हो, तो उसे तुरंत इग्नोर करें और जरूरत पड़े तो ब्लूटूथ सेटिंग्स में जाकर उसे ब्लॉक कर दें. इन सावधानियों को अपनाकर आप ब्लूजैकिंग और अन्य ब्लूटूथ स्कैम से खुद को सुरक्षित रख सकते हैं.
![]()

