ECIL में निकली इन पोस्ट पर वैकेंसी, जानें कौन और कब तक कर सकते हैं आवेदन; इतना मिलेगा वेतन

ECIL में निकली इन पोस्ट पर वैकेंसी, जानें कौन और कब तक कर सकते हैं आवेदन; इतना मिलेगा वेतन


अगर आप इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद एक अच्छी नौकरी की तलाश में हैं, तो आपके लिए सुनहरा मौका है. इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) ने टेक्निकल ऑफिसर के 160 पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती की आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 22 सितंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ECIL की आधिकारिक वेबसाइट ecil.co.in पर जाना होगा.

ये है वैकेंसी डिटेल्स

  • जनरल (UR) – 65 पद
  • EWS – 16 पद
  • OBC – 43 पद
  • SC – 24 पद
  • ST – 12 पद

कौन कर सकता है आवेदन?

इस भर्ती में वही उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं जिन्होंने बीई (BE) या बीटेक (B.Tech) की डिग्री हासिल की हो. इसके साथ ही जरूरी है कि डिग्री में कम से कम 60% अंक हों और उम्मीदवार के पास कम से कम 1 साल का कार्य अनुभव भी होना चाहिए. अनुभव की शर्त को लेकर ECIL ने स्पष्ट किया है कि केवल उन्हीं अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी, जिन्होंने किसी संबंधित क्षेत्र में काम किया हो.

उम्र सीमा क्या है?

ECIL ने आयु सीमा भी तय की है. सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र 30 साल रखी गई है. हालांकि, आरक्षित श्रेणी जैसे SC, ST, OBC और PwD उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार उम्र में छूट मिलेगी. इसलिए आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ना बेहद जरूरी है.

सैलरी स्ट्रक्चर

इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों की सैलरी साल-दर-साल बढ़ती जाएगी. पहले साल में 25,000 रुपये प्रति माह, दूसरे साल 28,000 रुपये प्रति माह और तीसरे और चौथे साल 31,000 रुपये प्रति माह मिलेंगे.

यह भी पढ़ें- DUSU चुनाव के लिए वोटिंग आज, ये कैंडिडेट हैं मैदान में; इस दिन आएंगे रिजल्ट

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन शॉर्टलिस्टिंग और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर होगा. सबसे पहले आपके शैक्षिक योग्यता और अनुभव के आधार पर दस्तावेजों की जांच होगी. इसके बाद चयनित उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इंटरव्यू के बाद ही फाइनल लिस्ट जारी होगी.

आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले ECIL की आधिकारिक वेबसाइट ecil.co.in पर जाएं.
  • Career सेक्शन पर क्लिक करें और Current Job Openings में जाएं.
  • अब टेक्निकल ऑफिसर भर्ती का लिंक चुनें.
  • मांगी गई सभी डिटेल्स भरकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म पूरा करें.
  • पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद उसकी एक पीडीएफ कॉपी डाउनलोड करें. 
  • आगे के लिए उम्मीदवार फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें.

    यह भी पढ़ें- Jobs: यहां निकली ओवरमैन और माइनिंग सरदार के 209 पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

Loading

Enable Notifications OK No thanks
Verified by MonsterInsights