हिमाचल प्रदेश में निकली जेबीटी शिक्षकों की भर्ती, ये है अप्लाई करने की लास्ट डेट

हिमाचल प्रदेश में निकली जेबीटी शिक्षकों की भर्ती, ये है अप्लाई करने की लास्ट डेट


अगर आप हिमाचल प्रदेश में बतौर शिक्षक बच्चों का भविष्य संवारने का सपना देखते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (HPRCA) ने जूनियर बेसिक टीचर (JBT) के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. यह मौका उन सभी अभ्यर्थियों के लिए खास है, जो शिक्षा के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं और छोटे बच्चों को पढ़ाने में रुचि रखते हैं.

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hprca.hp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 सितंबर 2025 तय की गई है, यानी आपके पास तैयारी और फॉर्म भरने के लिए सीमित समय है.

जरूरी शैक्षणिक योग्यता

इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को भारत के किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा न्यूनतम 50% अंकों के साथ पास करनी जरूरी है. इसके अलावा, आपके पास दो वर्षीय JBT या D.El.Ed की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही, TET परीक्षा उत्तीर्ण होना भी जरूरी है. ये सभी योग्यताएं पूरी करने वाले ही उम्मीदवार आवेदन कर पाएंगे.

आयु सीमा

JBT के पदों पर आवेदन करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए, जबकि अधिकतम उम्र 47 साल रखी गई है. अगर आप किसी आरक्षित श्रेणी से आते हैं, तो आपको आयु सीमा में सरकार द्वारा तय छूट भी मिल सकती है.

कितनी मिलेगी सैलरी

चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 17,820 रुपये का वेतन मिलेगा. यह वेतन शुरुआती स्तर पर काफी आकर्षक माना जा रहा है, खासकर उन युवाओं के लिए जो अपने करियर की शुरुआत कर रहे हैं.

इतना देना होगा आवेदन शुल्क

भर्ती के लिए उम्मीदवार को आवेदन शुल्क देना होगा. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये एप्लीकेशन फीस और 700 रुपये प्रोसेसिंग फीस देनी होगी. फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से ही किया जाएगा.

आवेदन प्रक्रिया

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

Loading

More From Author

Vice Presidential Election: उपराष्ट्रपति पद के लिए 17 अगस्त को BJP की बैठक, NDA उम्मीदवार के नाम पर होगा फैसला

Vice Presidential Election: उपराष्ट्रपति पद के लिए 17 अगस्त को BJP की बैठक, NDA उम्मीदवार के नाम पर होगा फैसला

‘Dear Neighbor’: A Red Carpet for Putin, No Ceasefire for Trump | Mint

‘Dear Neighbor’: A Red Carpet for Putin, No Ceasefire for Trump | Mint