Last Updated:
KL Rahul reaction on Washington Sundar Injury: केएल राहुल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को पहले वनडे में जीत दिलाने के बाद कहा कि उन्हें नहीं पता था कि वॉशिंगटन सुंदर दौड़ नहीं सकते.राहुल ने कहा कि उन्हें सुंदर की चोट की गंभीरता के बारे में पता नहीं था.राहुल ने छक्का जड़कर भारत को पहले वनडे में शानदार जीत दिलाई.
नई दिल्ली. केएल राहुल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई.राहुल ने छक्का जड़कर भारत को शानदार जीत दिलाई. राहुल को वॉशिंगटन सुंदर का अच्छा साथ मिला जिन्होंने चोटिल होने के बावजूद बल्लेबाजी के लिए उतरे. सुंदर फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे. राहुल ने कहा कि साझेदारी के दौरान उन्हें वाशिंगटन की चोट की गंभीरता के बारे में पता नहीं था. भारत ने 301 रन का लक्ष्य 49 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. जिसमें विराट कोहली और कप्तान शुभमन गिल के अर्धशतक के साथ श्रेयस अय्यर की 49 रन की पारी का अहम रोल रहा.
केएल राहुल (KL Rahul) ने मैच खत्म होने के बाद कहा, ‘मुझे नहीं पता था कि वह दौड़ नहीं सकता. मुझे पता था कि पहली पारी में उसे कुछ परेशानी थी, लेकिन मुझे इसकी गंभीरता के बारे में पता नहीं था. वह गेंद को बहुत अच्छी तरह से मार रहा था. जब वह आया तो हम पहले से ही लगभग एक रन प्रति गेंद की दर से रन बना रहे थे इसलिए जोखिम लेने की कोई जरूरत नहीं थी. उस पर अधिक दबाव नहीं था. उसने स्ट्राइक रोटेट की और अपना काम किया.’

केएल राहुल ने सुंदर की चोट को लेकर दिया अजीब बयान.
विराट और गिल ने 118 रन की साझेदारी की
भारत ने विराट कोहली (93 रन) और कप्तान शुभमन गिल (56 रन) के अर्धशतक तथा दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 118 रन की साझेदारी से चार विकेट से हराकर तीन मैच की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल की. बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद न्यूजीलैंड ने डेरिल मिचेल (84), हेनरी निकोल्स (62) और डेवोन कॉनवे (56) के अर्धशतकों की मदद से आठ विकेट पर 300 रन बनाए. भारत के लिए तेज गेंदबाज हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने दो दो विकेट लिए जबकि स्पिनरों में कुलदीप यादव को एक विकेट मिला.
राहुल ने राणा की तारीफ की
केएल राहुल ने इस दौरान हर्षित राणा की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि आखिरी 4-5 ओवर में सच में कोई प्रेशर था. हर्षित ने आते ही बहुत बढ़िया काम किया. जिस तरह से उसने बॉल को मारा, उससे मुझ पर से काफी प्रेशर कम हो गया, और अचानक चेज़ बहुत आसान हो गया. मैं आखिर तक काफी शांत रहा. हम बहुत ज्यादा रन चेज नहीं कर रहे थे. लगभग 6-7 रन प्रति ओवर और इस लेवल पर आपसे उम्मीद की जाती है कि आप 10 में से 9 बार इसे चेज़ कर लेंगे.’

केएल राहुल ने छक्का जड़कर भारत को जीत दिलाईभारत ने कोहली (91 गेंद, आठ चौके, एक छक्का) की गिल (71 गेंद, तीन चौके, दो छक्के) के साथ दूसरे विकेट के लिए शतकीय और श्रेयस य्यर (49 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी से 49 ओवर में छह विकेट पर 306 रन बनाकर रोमांचक जीत दर्ज की. केएल राहुल (नाबाद 29 रन, 21 गेंद, दो चौके, एक छक्का) ने 48वें ओवर की अंतिम तीन गेंद में से दो में चौके लगाकर स्कोर बराबर किया. फिर अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई. उनके अलावा हर्षित राणा ने 23 गेंद में 29 रन का योगदान दिया.
About the Author

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
![]()
