{“_id”:”6961c3e9039bc361d201b2df”,”slug”:”ind-vs-nz-virat-kohli-was-seen-mimicking-arshdeep-singh-s-run-up-in-nets-rohit-sharma-enjoys-banter-2026-01-10″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”IND vs NZ: मस्ती के मूड में नजर आए विराट कोहली, देखें अभ्यास सत्र के दौरान किस तरह अर्शदीप की नकल की; वीडियो”,”category”:{“title”:”Cricket News”,”title_hn”:”क्रिकेट न्यूज़”,”slug”:”cricket-news”}}
विराट कोहली – फोटो : Virat Kohli (instagram)
विस्तार
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज की तैयारियों में जुट गए हैं। दोनों टीमों के बीच रविवार को तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। वडोदरा में भारतीय टीम ने अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया और इस दौरान कोहली मस्ती के मूड में नजर आए। कोहली ने टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ जमकर मस्ती की और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की कॉपी करके उनका मजाक उड़ाया।