भारतीय नौसेना में अधिकारी बनकर देश की सेवा करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए यह एक शानदार अवसर है. इंडियन नेवी ने शॉर्ट सर्विस कमीशन यानी SSC ऑफिसर जनवरी 2027 कोर्स के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती के जरिए नौसेना के अलग-अलग ब्रांच में कुल 260 पद भरे जाएंगे. इच्छुक उम्मीदवारों को तय तारीख के अंदर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
कितने पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती अभियान के तहत भारतीय नौसेना एग्जीक्यूटिव, टेक्निकल और एजुकेशन ब्रांच में अधिकारियों की नियुक्ति करेगी. एग्जीक्यूटिव ब्रांच के तहत GS(X) और हाइड्रो कैडर में कुल 76 पद रखे गए हैं, जिसमें हाइड्रो कैडर के 6 पद शामिल हैं. इसके अलावा पायलट के 25 पद, नेवल एयर ऑपरेशंस ऑफिसर (ऑब्जर्वर) के 20 पद और एयर ट्रैफिक कंट्रोलर यानी ATC के 18 पद भरे जाएंगे. लॉजिस्टिक्स ब्रांच में 10 पद तय किए गए हैं, जबकि एजुकेशन ब्रांच में 15 पदों पर भर्ती होगी. टेक्निकल साइड की बात करें तो इंजीनियरिंग ब्रांच (जनरल सर्विस) में 42 पद, सबमरीन टेक इंजीनियरिंग में 8 पद और इलेक्ट्रिकल ब्रांच (जनरल सर्विस व सबमरीन) में कुल 38 पद शामिल हैं. इस तरह कुल 260 पदों पर भर्ती की जाएगी.
योग्यता
SSC ऑफिसर पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास पद के अनुसार BE या BTech की डिग्री होनी चाहिए. कुछ ब्रांच में संबंधित विषय में मास्टर डिग्री जैसे MSc, MCA, फिजिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, आईटी या अन्य टेक्निकल विषयों की डिग्री भी मान्य है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी ब्रांच से जुड़ी पूरी योग्यता की जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन से जरूर जांच लें.
आयु सीमा
उम्मीदवार की उम्र ब्रांच के अनुसार तय की गई है. सामान्य तौर पर उम्मीदवार का जन्म 2 जनवरी 2002 या 2003 से लेकर 1 जुलाई 2006, 1 जुलाई 2007 या 1 जनवरी 2008 के बीच होना चाहिए. अलग-अलग पदों के लिए आयु सीमा अलग अलग तय की गयी है.
वेतन कितना मिलेगा
चयनित उम्मीदवारों को SSC ऑफिसर के रूप में लेवल-10 के तहत वेतन दिया जाएगा. शुरुआती सैलरी करीब 56,100 रुपये प्रति माह होगी. इसके अलावा महंगाई भत्ता, यात्रा भत्ता और अन्य सरकारी सुविधाएं भी मिलेंगी.
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती में कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी. उम्मीदवारों को उनकी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. शॉर्टलिस्ट होने वाले अभ्यर्थियों को SSB इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. SSB इंटरव्यू के बाद मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी और उसी के आधार पर अंतिम चयन किया जाएगा.
कैसे करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![]()

