सांबा, राजौरी और पुंछ में दिखे 5 पाकिस्तानी ड्रोन:  घुसपैठ की आशंका, सेना का काउंटर अटैक; सांबा में एक दिन पहले भी हथियार गिराए थे

सांबा, राजौरी और पुंछ में दिखे 5 पाकिस्तानी ड्रोन: घुसपैठ की आशंका, सेना का काउंटर अटैक; सांबा में एक दिन पहले भी हथियार गिराए थे

  • Hindi News
  • National
  • Jammu Kashmir Suspected Pakistani Drones Seen Along LoC Samba, Rajouri Poonch

जम्मू27 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नौशेरा सेक्टर में ड्राेन पर की कई काउंटर फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

जम्मू-कश्मीर के सांबा, राजौरी और पुंछ में पाकिस्तान से लगी सीमा और लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के पास रविवार शाम करीब 5 ड्रोन दिखाई दिए।

न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक राजौरी में नौशेरा सेक्टर की रखवाली कर रहे जवानों ने शाम करीब 6.35 बजे गनिया-कलसियां ​​गांव के ऊपर ड्रोन देखा। इसके बाद मीडियम और लाइट मशीन गन से फायरिंग की।

राजौरी के तेरियाथ के खब्बर गांव में शाम 6.35 बजे एक और ड्रोन देखा गया। यह ड्रोन कलाकोट के धर्मसाल गांव की तरफ से आया और आगे भरख की ओर बढ़ गया।

वहीं, सांबा के रामगढ़ सेक्टर में चक बबरल गांव के ऊपर शाम करीब 7.15 बजे ड्रोन जैसी चीज कुछ मिनट तक मंडराती दिखी। पुंछ में भी मनकोट सेक्टर में शाम 6.25 बजे तैन से टोपा की ओर ड्रोन जैसी एक और चीज जाती हुई देखी गई।

फॉरवर्ड इलाकों में संदिग्ध ड्रोन की हलचल दिखने के बाद सुरक्षा बलों ने इलाकों में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

इससे पहले 9 जनवरी को सांबा में IB के पास घगवाल के पालूरा गांव में हथियार की खेप मिली थी, जिसे पाकिस्तान से आए ड्रोन ने गिराया था। इसमें 2 पिस्तौल, तीन मैगजीन, 16 राउंड और एक ग्रेनेड शामिल था।

सुरक्षा बलों को शक- पाकिस्तान ड्रोन के जरिए हथियार भेज रहा

देश में गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि इन ड्रोन्स का इस्तेमाल सीमा पर सेना की पोजीशन जानने या फिर आतंकियों के लिए हथियार और नशीले पदार्थ गिराने के लिए किया जा रहा है।

———————

ये खबरें भी पढ़ें…

पूर्व RAW चीफ सूद बोले-पाकिस्तान के साथ शांति संभव नहीं, कश्मीर मसला उनके लिए जिहाद

पूर्व रॉ प्रमुख विक्रम सूद ने कहा कि इस्लामाबाद के रवैये में मौलिक बदलाव के बिना पाकिस्तान के साथ शांति संभव नहीं है। बार-बार की दुश्मनी को देखते हुए उसके साथ समझौता या बातचीत करने में बहुत कम फायदा है। सूद ने 10 जनवरी को मंगलुरु लिट फेस्ट में ग्लोबल पावर डायनेमिक्स पर एक सेशन को संबोधित करते हुए यह बात कही थी। प़ढ़ें पूरी खबर…

CDS बोले- ऑपरेशन सिंदूर रुका है, खत्म नहीं हुआ, पाकिस्तान इसमें बुरी तरह हारा

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर केवल रुका है, खत्म नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान को चीफ ऑफ डिफेंस फोर्स (CDF) जैसा नया पद बनाना पड़ा। पाकिस्तान संवैधानिक संशोधन करने के लिए मजबूर हुआ, ये इस बात का सबूत है कि पड़ोसी देश को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। पढ़ें पूरी खबर…

Source link

Loading

More From Author

UP: एटा में गला रेतकर युवक-युवती की हत्या, दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लड़की के परिजनों ने किया कत्ल

UP: एटा में गला रेतकर युवक-युवती की हत्या, दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लड़की के परिजनों ने किया कत्ल

Iran Edges Closer to a Revolution That Would Reshape the World | Mint

Iran Edges Closer to a Revolution That Would Reshape the World | Mint