इच्छुक उम्मीदवार mrb.tn.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के लिए MBBS डिग्री, तमिलनाडु मेडिकल काउंसिल रजिस्ट्रेशन और हाउस सर्जन (CRRI) का सर्टिफिकेट जरूरी रखा गया है.

वहीं अधिकतम आयु सीमा सामान्य वर्ग के लिए 37 साल, PWD के लिए 47 साल और एक्स-सर्विसमैन के लिए 48 साल तय की गई है. SC, ST, BC, MBC और BCM कैटेगरी को आयु में छूट मिलेगी.

चयनित उम्मीदवारों को लेवल-22 के अनुसार 56,100 से 2,05,700 रुपये प्रतिमाह सैलरी मिलेगी. चयन प्रक्रिया कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट, कोविड ड्यूटी इंसेंटिव मार्क्स (यदि लागू), और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर होगी.

परीक्षा दो पार्ट में होगी पहला तमिल लैंग्वेज एलिजिबिलिटी टेस्ट, जिसमें 1 घंटे की परीक्षा में 50 मार्क्स होंगे और 40% स्कोर करना जरूरी होगा. दूसरा पार्ट मेडिकल साइंस (UG लेवल) का CBT होगा, जिसकी अवधि 2 घंटे और कुल मार्क्स 100 होंगे. इसके लिए SC, SCA, ST के लिए 30% और अन्य वर्गों के लिए 35% क्वालिफाइंग मार्क्स तय किए गए हैं.

इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क एक हजार रुपये रखा गया है. जबकि आवेदन की लास्ट डेट 11 दिसम्बर है.

आवेदन के लिए उम्मीदवारों को वेबसाइट पर जाकर फोटो और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे, फीस का भुगतान करना होगा और फॉर्म का प्रिंट अपने पास सुरक्षित रखना होगा.
Published at : 25 Nov 2025 06:58 AM (IST)
Tags :
JOB TN MRB Assistant Surgeon Recruitment 2025
नौकरी फोटो गैलरी
![]()
