सीतामढ़ी. बिहार के युवाओं के लिए रोजगार का बड़ा अवसर आया है. बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) ने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग में वर्क इंस्पेक्टर के 1114 पदों पर बंपर बहाली निकाली है. इन पदों पर बहाली से राज्य के तकनीकी योग्यताधारी युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका मिल रहा है. आरक्षण का पूरा लाभ बिहार के मूल निवासियों को दिया जाएगा, वहीं अन्य राज्य के अभ्यर्थी सामान्य वर्ग में आवेदन कर सकेंगे. पहले आवेदन की अंतिम तिथि 10 नवंबर 2025 निर्धारित थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 05 जनवरी 2026 कर दिया गया है, जिससे अधिक अभ्यर्थियों को आवेदन का मौका मिल सके. अब मौका नहीं है, इसके बाद मौका नहीं मिलेगा. 10वीं पास के साथ ड्राफ्ट्समैन सिविल, सर्वेयर या प्लम्बर ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट रखने वाले उम्मीदवार इस पद के लिए पात्र होंगे. चयन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा.
कुल 1114 पदों में अनारक्षित वर्ग के लिए 444, ईडब्ल्यूएस के लिए 111, एससी के लिए 179, एसटी के लिए 13, ईबीसी के लिए 200, बीसी के लिए 133 और पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए 34 सीटें निर्धारित की गई हैं. चयन परीक्षा में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, जिनमें ड्राफ्ट्समैन सिविल, सर्वेयर, प्लम्बर, गणित और सामान्य ज्ञान से 20-20 प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगी. दो घंटे की इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी लागू रहेगी. अनारक्षित वर्ग के लिए न्यूनतम 40%, पिछड़ा वर्ग के लिए 36.5%, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 34% तथा एससी/एसटी, महिला एवं दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 32% अंक आवश्यक होंगे. वेतनमान 19,900 से 63,200 रुपये निर्धारित किया गया है, जबकि आयु सीमा 18 से 37 वर्ष रखी गई है. नियमानुसार आरक्षित वर्ग और महिलाओं को आयु में छूट दी जाएगी.
आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया
इस भर्ती प्रक्रिया में ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार्य है और इसे लेकर साइबर कैफे संचालकों की भी काफी सक्रियता देखी जा रही है. सीतामढ़ी के साइबर कैफे संचालक गुड्डू कुमार बताते हैं कि अभ्यर्थियों के लिए आवेदन करना बिल्कुल आसान है, बशर्ते वे दस्तावेज सही रखें. उन्होंने बताया कि सबसे पहले अभ्यर्थी BTSC की आधिकारिक वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर जाकर ‘Recruitments’ सेक्शन में प्रवेश करें. वहां वर्क इंस्पेक्टर भर्ती का विज्ञापन डाउनलोड कर ध्यान से पढ़ें और अपनी पात्रता की पुष्टि कर लें. इसके बाद ‘Apply Online’ पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करें, मोबाइल नंबर और जन्मतिथि जैसी जानकारी भरने के बाद यूजर आईडी और पासवर्ड बन जाएगा. फिर लॉगिन कर आवेदन फार्म भरें, पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें. अंत में 100 रुपये आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा कर फॉर्म सबमिट कर दें.
इस बात का रखें ध्यान
गुड्डू कुमार का कहना है कि आवेदन के दौरान कई युवा जल्दबाजी में गलतियां कर देते हैं, जिससे उनका फॉर्म रिजेक्ट हो जाता है. इसलिए वे सलाह देते हैं कि आवेदन भरने से पहले एक बार सभी दस्तावेज जैसे आईटीआई सर्टिफिकेट, 10वीं का प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र (यदि लागू), फोटो और हस्ताक्षर का सही आकार तैयार रखें. यह भर्ती न केवल युवाओं को रोजगार देगी बल्कि राज्य के तकनीकी क्षेत्र को भी मजबूती प्रदान करेगी. बड़ी संख्या में निकली यह वैकेंसी युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है, इसलिए पात्र अभ्यर्थी अंतिम तिथि से पहले आवेदन अवश्य करें.
![]()
