इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा के बजाय सीधे वॉक-इन-इंटरव्यू के जरिए होगा. इच्छुक उम्मीदवार 30 सितंबर 2025 को सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस या इसके समकक्ष डिग्री होना जरूरी है.

इसके अलावा जूनियर स्पेशलिस्ट के लिए कम से कम 3 साल का अनुभव और सीनियर स्पेशलिस्ट के लिए 5 साल का अनुभव अनिवार्य है.

उम्र सीमा भी पदों के अनुसार तय की गई है. स्पेशलिस्ट के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 69 वर्ष से कम होनी चाहिए, जबकि पीजीएमओ के लिए अधिकतम आयु 37 वर्ष निर्धारित की गई है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी.

ईएसआईसी में नौकरी पाने के बाद उम्मीदवारों को आकर्षक वेतन भी मिलेगा. जूनियर स्पेशलिस्ट पद पर चयनित उम्मीदवार को हर महीने लगभग 1,06,000 रुपये का वेतन मिलेगा. वहीं, पीजीएमओ को करीब 85,000 रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा.

इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों को सभी जरूरी दस्तावेज अपने साथ लाने होंगे. इसमें स्टेट मेडिकल काउंसिल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, दसवीं का प्रमाण-पत्र, जन्मतिथि प्रमाण-पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, दो पासपोर्ट साइज फोटो और आधार कार्ड जैसे दस्तावेज शामिल हैं.
Published at : 27 Sep 2025 07:02 AM (IST)