इस दिन लगेगा रोजगार मेला, युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, जानें सैलरी से लेकर सबकुछ

इस दिन लगेगा रोजगार मेला, युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, जानें सैलरी से लेकर सबकुछ


Last Updated:

उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से युवाओं को रोजगार देने के लिए लगातार रोजगार मेले का आयोजन कराया जाता है. इसी क्रम में प्रयागराज में 16 जून से दो जुलाई तक विशाल रोजगार मेले का आयोजन ब्लॉक स्तर तक किया जा रहा है. इस र…और पढ़ें

रोजगार मेला

युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की से प्रयागराज के सभी ब्लॉक में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. जिसमे क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय प्रयागराज की ओर से इस मेले को आयोजित किया जाएगा. सरकार इस विभाग के माध्यम से लगातार टेक्निकल नॉन टेक्निकल युवाओं रोजगार प्रदान करती है. जिसमें नेशनल मल्टीनेशनल कंपनियां अगर साक्षात्कार और परीक्षा के आधार पर परीक्षार्थियों का चयन करते हैं.

प्रयागराज के सभी ब्लाकों पर रोजगार मेला करने का निर्देश दिये गये हैं,जो अलग अलग तारीख को अलग अलग ब्लॉक में प्रस्तावित है.  जिसमें निजी क्षेत्र की पेरेग्रीन गार्डिग कम्पनी द्धारा सिक्योरिटी गार्ड आदि पदों पर चयन की कार्यवाही की जायेगी. 2 जून तक चलने वाले रोजगार मिले हैं हजारों युवाओं को उनके हाथों में रोजगार दिया जाएगा. इस रोजगार मेलों में हाईस्कूल,इण्टरमीडिएट ,स्नातक उत्तीर्ण, अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं. जिनकी आयु सीमा 18 से 40 वर्ष के अभ्यर्थी रोजगार संगम पोर्टल Rojgaarsangam.go.up.in पर अपना पंजीयन करके अपने समस्त अंक-पत्र एवं जाति प्रमाण-पत्र की छायाप्रति के साथ प्रतिभाग कर सकते हैं.

इस दिन यहां लगेगा रोजगार मेला
प्रयागराज में लगने वाले सभी ब्लॉक में रोजगार मेले की तारीख इस प्रकार प्रस्तावित है. हण्डिया, धनूपुर16 जून, फूलपुर, प्रतापपुर 17 जून, सहसों, बहरिया 18 जून, सोरॉव, मऊआइमा 19 जून, सैदाबाद, बहादुरपुर 20 जून, कौडिहार, श्र्ंगवेरपुर 23 जून, मेजा, कोरॉव 24 जून, उरुवा, माण्डा 26 जून, करछना, कौघियारा 27 जून, जसरा, शंकरगढ 30 जून, चाका, भगवतपुर एक जुलाई, होलागढ में दो जुलाई को क्षेत्रीय सेवा योजन कार्यालय की ओर से विशाल रोजगार मेले का आयोजन कर युवाओं को रोजगार से जोड़ा जाएगा.  इसमें प्रतिभागियों को सुबह 10 बजे शामिल होना होगा. अभ्यर्थी रिक्तियों से सम्बन्धित अधिक जानकारी रोजगार संगम पोर्टल पर प्राप्त कर सकते हैं. इस मेले में प्रतिभाग हेतु यात्रा भात्ता देय नहीं होगा.

homecareer

इस दिन लगेगा रोजगार मेला, युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, जानें सैलरी से लेकर सबकुछ



Source link

Loading

Enable Notifications OK No thanks
Verified by MonsterInsights