ITI पास युवाओं के लिए बड़ा मौका! करौली में 12 जनवरी को लगेगा जॉब फेयर, कई पदों पर होगी भर्तियां, जानें डिटेल

ITI पास युवाओं के लिए बड़ा मौका! करौली में 12 जनवरी को लगेगा जॉब फेयर, कई पदों पर होगी भर्तियां, जानें डिटेल


Last Updated:

Karauli Job News: करौली में 12 जनवरी को राजकीय आईटीआई परिसर में प्रधानमंत्री अप्रेंटिसशिप योजना के तहत रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा. इसमें आईटीआई और डिप्लोमा उत्तीर्ण युवाओं को अप्रेंटिसशिप के माध्यम से रोजगार का अवसर मिलेगा. मेले में प्रतिभागी कंपनियों में प्रशिक्षण और उद्योग अनुभव प्राप्त करेंगे, जिससे भविष्य में स्थायी रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.

ख़बरें फटाफट

आईटीआई होल्डरों के लिए जॉब का सुनहरा मौका 

करौली. जिले के युवाओं को रोजगार से जोड़ने और उन्हें व्यावहारिक प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री अप्रेंटिसशिप योजना के तहत करौली में अप्रेंटिसशिप रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. यह मेला 12 जनवरी 2026, सोमवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) करौली परिसर में आयोजित होगा. मेले की शुरुआत सुबह 10 बजे की जाएगी.

करौली राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के उपनिदेशक ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अप्रेंटिसशिप मेले में देश की कई बड़ी और प्रतिष्ठित कंपनियां भाग लेंगी. ये कंपनियां आईटीआई और डिप्लोमा उत्तीर्ण युवाओं को अप्रेंटिसशिप के माध्यम से रोजगार का अवसर प्रदान करेंगी. अप्रेंटिसशिप के दौरान युवाओं को उद्योगों में काम करने का वास्तविक अनुभव मिलेगा, जिससे भविष्य में स्थायी रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.

रोजगार मेले में ये कागजात लाना न भूलें

उन्होंने बताया कि इस मेले में वे सभी अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं, जिन्होंने आईटीआई या डिप्लोमा की पढ़ाई पूरी कर ली है. यह मेला विशेष रूप से उन युवाओं के लिए उपयोगी साबित होगा, जो पढ़ाई के बाद रोजगार की तलाश कर रहे हैं और उद्योगों में काम का अनुभव प्राप्त करना चाहते हैं. अप्रेंटिसशिप मेले में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अपने साथ आवश्यक दस्तावेज लाने होंगे. इनमें आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक खाता विवरण, शैक्षणिक प्रमाण पत्र और नवीनतम बायोडाटा शामिल हैं. सभी दस्तावेज मूल एवं छायाप्रति दोनों रूप में साथ लाने की सलाह दी गई है, ताकि चयन प्रक्रिया में किसी प्रकार की परेशानी न हो.

अधिक से अधिक युवाओं से भाग लेने की अपील

उपनिदेशक ने जिले के सभी योग्य युवाओं से अपील की है कि वे इस सुनहरे अवसर का अधिक से अधिक लाभ उठाएं. उन्होंने कहा कि अप्रेंटिसशिप योजना के तहत युवाओं को प्रशिक्षण के साथ मानदेय भी दिया जाता है, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें. यह एक दिवसीय अप्रेंटिसशिप रोजगार मेला युवाओं के लिए रोजगार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. जिले के बेरोजगार युवा इसमें  समय पर पहुंचकर इस मेले में भाग लें और अपने बेहतर भविष्य की ओर कदम बढ़ाएं.

About the Author

authorimg

deep ranjan

दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से News18 हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें

homecareer

ITI पास युवाओं के लिए बड़ा मौका! करौली में लगेगा रोजगार मेला, जानें डिटेल



Source link

Loading

More From Author

कड़ाके की ठंड और सर्द हवाओं से जम रही है राजधानी! दिल्ली-NCR में पारा 5 डिग्री पहुंचा

कड़ाके की ठंड और सर्द हवाओं से जम रही है राजधानी! दिल्ली-NCR में पारा 5 डिग्री पहुंचा

WPL शुरू होने से ठीक पहले गुजरात जायंट्स को बड़ा झटका, स्टार भारतीय खिलाड़ी बाहर

WPL शुरू होने से ठीक पहले गुजरात जायंट्स को बड़ा झटका, स्टार भारतीय खिलाड़ी बाहर