इस भर्ती में कुल 14,967 पद शामिल हैं. असिस्टेंट कमिश्नर के 17 पद, प्रिंसिपल के 227 पद और वाइस प्रिंसिपल के 58 पद हैं. टीचिंग स्टाफ में PGT के 1,483 पद, TGT के 6,215 पद, लाइब्रेरियन के 147 पद और प्राइमरी टीचर (PRT) के 3,365 पद शामिल हैं. नॉन-टीचिंग स्टाफ में एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, फाइनेंस ऑफिसर, ASO, जूनियर ट्रांसलेटर और स्टेनो के 1,155 पद हैं, वहीं जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट, लैब अटेंडेंट और MTS के 787 पद भी भरे जाएंगे.

पदों के लिए योग्यता भी अलग-अलग निर्धारित की गई है. असिस्टेंट कमिश्नर बनने के लिए मास्टर्स डिग्री में कम से कम 50 प्रतिशत अंक और B.Ed जरूरी है. प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल पदों के लिए मास्टर्स, B.Ed और 9 से 12 साल का अनुभव अनिवार्य है. TGT के लिए संबंधित सब्जेक्ट में बैचलर डिग्री, B.Ed और CTET पास होना जरूरी है. PRT और नॉन-टीचिंग पदों के लिए 12वीं, ग्रेजुएशन या डिप्लोमा पर्याप्त है.

उम्र की सीमा भी पोस्ट के अनुसार तय की गई है. अधिकतम उम्र 50 साल रखी गई है, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी.

सैलरी के मामले में पद के अनुसार अंतर है. अलग-अलग पोस्ट पर वेतन 78,800 से 2,09,200 रुपये प्रति माह के बीच रहेगा. इसके अलावा DA, HRA, मेडिकल, पेंशन जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी.

आवेदन शुल्क भी पद और श्रेणी के हिसाब से तय किया गया है. असिस्टेंट कमिश्नर, प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल पदों के लिए सामान्य, OBC और EWS वर्ग के उम्मीदवारों को 2,800 रुपये और बाकी को 500 रुपये देने होंगे. PGT, TGT, PRT और लाइब्रेरियन पदों के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 2,000 रुपये और बाकी को 500 रुपये फीस देनी होगी. जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट, स्टेनो, लैब अटेंडेंट और MTS पदों पर सामान्य वर्ग के उम्मीदवार 1,700 रुपये और बाकी वर्ग 500 रुपये फीस देंगे. SC, ST, दिव्यांग और पूर्व सैनिक उम्मीदवारों के लिए हर पोस्ट पर केवल 500 रुपये फीस लगेगी.

image 7

सेलेक्शन प्रक्रिया तीन चरणों में होगी. पहले प्रीलिम्स एग्जाम होगा, फिर मेन्स एग्जाम और अंत में इंटरव्यू. तीनों चरण पास करने वाले उम्मीदवारों को फाइनल जॉइनिंग दी जाएगी. प्रीलिम्स एग्जाम में कुल 300 मार्क्स के 100 सवाल होंगे. इसमें जनरल रीजनिंग, न्यूमेरिक एबिलिटी, बेसिक कंप्यूटर, जनरल नॉलेज, इंग्लिश और एक मॉडर्न इंडियन लैंग्वेज से सवाल पूछे जाएंगे.

उम्मीदवार आवेदन के लिए kvsangathan.nic.in, navodaya.gov.in या cbse.gov.in पर जा सकते हैं. होमपेज पर “Apply Now” लिंक पर क्लिक कर न्यू रजिस्ट्रेशन करके अकाउंट बनाएं, पोस्ट चुनें, डिटेल्स भरें और फीस जमा कर फॉर्म सबमिट करें. फॉर्म का प्रिंटआउट जरूर रखें.
Published at : 06 Dec 2025 01:35 PM (IST)
नौकरी फोटो गैलरी
![]()
