Last Updated:
निखिल कामत और किशोर बियानी ने The Foundery नाम से 90 दिन का रेजिडेंशियल स्टार्टअप प्रोग्राम लॉन्च किया है. इस प्रोग्राम में चुने गए प्रतिभागी मेंटर्स की मदद से अपने आइडिया को बिजनेस में बदल सकते हैं और फंडिंग का मौका पा सकते हैं.
नई दिल्ली. डिग्री, सिलेबस और क्लासरूम वाली पढ़ाई से आगे निकलकर अगर आप सीधे बिजनेस बनाना सीखना चाहते हैं, तो अब MBA को भूल जाने का वक्त आ गया है. दरअसल, जेरोधा के को-फाउंडर निखिल कामत (Nikhil Kamath) और रिटेल किंग रहे किशोर बियानी (Kishore Biyani) ने मिलकर एक नया प्रोग्राम शुरू किया है, जिसका नाम है द फाउंडरी (The Foundery). ये एक 90 दिन का रेजिडेंशियल प्रोग्राम है, जो महाराष्ट्र के अलीबाग में चलता है.
यह प्रोग्राम स्कूल, एक्सेलेरेटर और वेंचर स्टूडियो का कॉम्बिनेशन है, जिसमें पार्टिसिपेंट अपने आइडिया को विकसित करने से लेकर निवेश तक तैयार करने का अनुभव हासिल कर सकते हैं. इसमें चुने गए लोग 3 महीने तक कैंपस में रहकर अपने बिजनेस आइडिया को हकीकत में बदलेंगे.
किसके लिए है यह प्रोग्राम
The Foundery उन लोगों के लिए है जो नया आइडिया लेकर खुद का बिजनेस बनाना चाहते हैं, चाहे वो शुरुआती उद्यमी हों, मिड-करियर प्रोफेशनल्स हों या पहले से शुरूआत कर चुके फाउंडर्स.
निखिल कामत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”उन्हें जानने वाला एक ‘बेवकूफ’ (यानी वो खुद😄) मानता है कि आज के दौर में महंगे MBA करना शायद सही फैसला नहीं है. इसलिए उन्होंने कुछ अलग करने का सोचा. अगर आप उन चुनिंदा लोगों में शामिल होते हैं जिन्हें इस प्रोग्राम में जगह मिलती है, तो आपको न सिर्फ कंज्यूमर ब्रांड बनाने के लिए जरूरी सारी जानकारी और सपोर्ट मिलेगा, बल्कि आपको कोई कॉलेज फीस भी नहीं देनी होगी. उल्टा, आपको अपना ब्रांड शुरू करने के लिए पूंजी और जरूरी अनुभव भी दिया जाएगा.”
So, an idiot I know said high-priced MBAs might be a bad idea, so here’s something different, and if you are amongst the lucky few that get admitted, not only do you get everything you need to build a consumer brand, you don’t pay any college fees, instead you get the capital and… pic.twitter.com/0aqLT3p3Iz
![]()
