Maharashtra Updates: 99वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन का शुभारंभ; मुंबई में दूध में मिलावट का भंडाफोड़

Maharashtra Updates: 99वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन का शुभारंभ; मुंबई में दूध में मिलावट का भंडाफोड़

महाराष्ट्र के सतारा में गुरुवार को 99वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन की शुरुआत हुई। यह आयोजन ‘स्वराज्य विस्तारक छत्रपति शाहू महाराज साहित्यनगरी’ में हो रहा है और 4 जनवरी तक चलेगा। सम्मेलन का ध्वज मराठी साहित्य महामंडल के अध्यक्ष प्रो. मिलिंद जोशी ने फहराया। सम्मेलन में पुस्तक प्रदर्शनी मुख्य आकर्षण है, जहां हजारों किताबें पाठकों के लिए उपलब्ध हैं। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस शुक्रवार को सम्मेलन का औपचारिक उद्घाटन करेंगे।

Trending Videos

वर्सोवा में दूध में मिलावट का भंडाफोड़, सात लोगों पर केस दर्ज

मुंबई के वर्सोवा इलाके में दूध में मिलावट करने वाले एक गिरोह का खुलासा हुआ है। पुलिस ने इस मामले में सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोप है कि ये लोग नामी कंपनियों के दूध के पैकेट से कुछ दूध निकालकर उसमें पानी मिलाते थे और फिर अस्वच्छ तरीके से पैकेट सील कर बाजार में बेच देते थे। खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FDA) को मिली सूचना के बाद बुधवार को छापा मारा गया। आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता और खाद्य सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की गई है।

बांग्लादेशी खिलाड़ी की आईपीएल एंट्री पर संत का विरोध

हिंदू संत जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान को साइन किए जाने पर नाराजगी जताई है। नागपुर में उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के बीच यह फैसला दुर्भाग्यपूर्ण है। संत ने बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान पर भी निशाना साधते हुए कहा कि सरकार को इस मुद्दे पर सख्त रुख अपनाना चाहिए और बांग्लादेश सरकार को स्थिति स्पष्ट रूप से समझानी चाहिए।

Source link

Loading

More From Author

तेलंगाना में जल विवाद पर घमासान: ‘केसीआर और हरीश राव फांसी के हकदार’, BRS नेताओं पर सीएम रेड्डी का तीखा हमला

तेलंगाना में जल विवाद पर घमासान: ‘केसीआर और हरीश राव फांसी के हकदार’, BRS नेताओं पर सीएम रेड्डी का तीखा हमला