एमपी इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी में अप्रेंटिसशिप का सुनहरा मौका, जानें कैसे करें आवेदन?

एमपी इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी में अप्रेंटिसशिप का सुनहरा मौका, जानें कैसे करें आवेदन?



अगर आप मध्य प्रदेश में रहते हैं और बिजली विभाग में काम करने का सपना देखते हैं, तो आपके लिए यह शानदार मौका है. मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (MPMKVVCL) ने अप्रेंटिसशिप के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. यह मौका उन युवाओं के लिए है जो प्रशिक्षण लेकर सरकारी क्षेत्र में अपने करियर की शुरुआत करना चाहते हैं.

अप्रेंटिसशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 7 नवंबर 2025 से शुरू होगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आखिरी तारीख का इंतजार न करें, क्योंकि आवेदन की अंतिम तिथि 12 दिसंबर 2025 निर्धारित की गई है. इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 180 पदों पर उम्मीदवारों को अप्रेंटिसशिप का मौका दिया जाएगा.

किसे मिल सकता है मौका?

इस अप्रेंटिसशिप के लिए वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई (ITI) कोर्स पूरा किया हो. यह अप्रेंटिसशिप युवाओं को न सिर्फ तकनीकी अनुभव देगी बल्कि भविष्य में सरकारी नौकरी के अवसरों के लिए एक मजबूत नींव भी साबित होगी.

आयु सीमा

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की कम से कम आयु 18 वर्ष है. जबकि अधिकतम आयु 25 वर्ष (सामान्य वर्ग के लिए) और आरक्षित वर्ग (SC/ST/OBC/दिव्यांग) आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी.

स्टाइपेंड (वेतन)

अप्रेंटिसशिप के दौरान उम्मीदवारों को हर महीने 9,600 का स्टाइपेंड मिलेगा. यानी सीखते हुए कमाने का बेहतरीन मौका.

चयन प्रक्रिया

इस अप्रेंटिसशिप के लिए कोई लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं होगा. उम्मीदवारों का चयन उनके आईटीआई में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा. अगर दो उम्मीदवारों के अंक समान हैं, तो अधिक आयु वाले उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जाएगी.

आवेदन करने का आसान तरीका

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट apprenticeship.gov.in पर जाएं.
  • होमपेज पर “Registration” या “Apply Online” का विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करें.
  • मांगी गई जानकारी जैसे नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, शैक्षिक योग्यता आदि ध्यान से भरें.
  • सभी जरूरी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करें.
  • फॉर्म सबमिट करने से पहले सारी जानकारी एक बार फिर जांच लें.
  • आवेदन सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रख लें.

यह भी पढ़ें: बॉम्बे हाई कोर्ट में नौकरी का सुनहरा मौका, स्टेनोग्राफर के पद पर भर्तियां, मिलेगी शानदार सैलरी

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

Loading

More From Author

गुरुग्राम: बार-बार पैसे मांगती थी गर्भवती प्रमिका, लिवइन में रह रे ऑटो चालक ने उतारा मौत के घाट

गुरुग्राम: बार-बार पैसे मांगती थी गर्भवती प्रमिका, लिवइन में रह रे ऑटो चालक ने उतारा मौत के घाट

BCCI और अगरकर पर भड़के मोहम्मद शमी के कोच, कहा- ‘सब बहानेबाजी…’

BCCI और अगरकर पर भड़के मोहम्मद शमी के कोच, कहा- ‘सब बहानेबाजी…’