क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से हुई नूपुर सेनन-स्टेबिन की शादी:  कृति सेनन के बॉयफ्रेंड कबीर सिंह बाहिया रहे मौजूद, मौनी रॉय, दिशा पाटनी भी हुईं शामिल

क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से हुई नूपुर सेनन-स्टेबिन की शादी: कृति सेनन के बॉयफ्रेंड कबीर सिंह बाहिया रहे मौजूद, मौनी रॉय, दिशा पाटनी भी हुईं शामिल

31 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बॉलीवुड एक्ट्रेस नूपुर सेनन ने शनिवार को लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड स्टेबिन से शादी कर ली है। एक्ट्रेस की शादी उदयपुर में चंद करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों की मौजूदगी में हुई। नूपुर ने स्टेबिन बेन से क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से शादी की है, जिसमें उनकी बहन कृति सेनन के बॉयफ्रेंड कबीर सिंह बाहिया भी शामिल हुए हैं।

नूपुर, स्टेबिन के वेडिंग प्लानर के सोशल मीडिया पर उनकी क्रिश्चियन वेडिंग की इनसाइड तस्वीरें शेयर की गई हैं। वेडिंग में नूपुर ने व्हाइट गाउन पहनी थी, जबकि कृति सेनन ब्लू लॉन्ग ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिखीं।

देखिए नूपुर-स्टेबिन की शादी की तस्वीरें-

क्रिश्चियन वेडिंग के बाद नूपुर-स्टेबिन ने कॉकटेल संगीत नाइट और कव्वाली नाइट रखी थी, जिसमें पॉपुलर सागर वाली कव्वाली की परफॉर्मेंस हुई।

एक्ट्रेस मौनी रॉय और दिशा पाटनी भी नूपुर सेनन की शादी में शामिल हुई हैं। मौनी रॉय ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की हैं।

दिशा पाटनी ने नूपुर की शादी में ब्लू ड्रेस पहनी वहीं मौनी रॉय ने स्काई ब्लू लॉन्ग ड्रेस में क्रिश्चियन वेडिंग अटेंड की है।

कृति सेनन के बॉयफ्रेंड कबीर सिंह बहिया भी नूपुर की शादी का हिस्सा बने हैं। उन्होंने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से शादी की तस्वीर शेयर की है।

आज हिंदू-रीति-रिवाजों से भी हो सकती है शादी

कुछ दिनों पहले नूपुर सेनन के करीबी सूत्र के हवाले से बताया गया था कि नूपुर 11 जनवरी यानी आज उदयपुर में शादी करने वाली हैं। ऐसे में अनुमान लगाया जा सकता है कि क्रिश्चियन वेडिंग के बाद आज नूपुर और स्टेबिन हिंदू रीति रिवाजों से शादी कर सकते हैं।

रिपोर्ट्स के अनुसार, उदयपुर में इंटीमेंट वेडिंग सेरेमनी के बाद नूपुर और स्टेबिन 13 जनवरी को मुंबई में ग्रेंड रिसेप्शन रखेंगे।

संगीत सेरेमनी में कृति ने दी परफॉर्मेंस

नूपुर सेनन और स्टेबिन की शादी की रस्में उदयपुर के लेकसिटी के रैफल्स होटल में जारी हैं। 7 जनवरी को कृति परिवार के साथ उदयपुर पहुंची थीं, जिसके बाद 8 जनवरी को नूपुर और स्टेबिन की संगीत सेरेमनी हुई। संगीत सेरेमनी में नूपुर ने सजना जी वारी वारी सॉन्ग पर परफॉर्मेंस दी। इसके अलावा कृति ने भी कई गानों पर थिरकते हुए बहन के लिए परफॉर्म किया।

बता दें कि साल 2024 में, स्टेबिन बेन ने नुपूर के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की थी। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था- ‘मेरा और नुपूर का रिश्ता बहुत ही शानदार है। हम एक-दूसरे के बहुत करीब हैं। मैंने उसके साथ काफी समय बिताया है और मुझे नहीं लगता कि मेरा किसी और के साथ ऐसा रिश्ता है।’

नुपूर के करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2019 में बी प्राक के म्यूजिक वीडियो ‘फिलहाल’ से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था। इसमें उनके अपोजिट अक्षय कुमार नजर आए थे। उसके बाद 2021 में दोनों का साथ में फिलहाल 2: मोहब्बत एलबम आया था।

बड़े पर्दे पर नुपूर ने तेलुगु फिल्म ‘टाइगर नागेश्वर राव’ से डेब्यू किया। उसी साल हॉटस्टार पर उनका शो ‘पॉप कौन?’ भी रिलीज हुआ था।

साल 2026 में नुपूर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में फिल्म ‘नूरानी चेहरा’ से अपना डेब्यू करने वाली हैं। वहीं, स्टेबिन म्यूजिक इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं। म्यूजिक फील्ड में वो साल 2018 से एक्टिव हैं। उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों के लिए भी गाने गाए हैं।

Source link

Loading

More From Author

Zomato में फुड डिलीवरी पार्टनर बनने का मौका, गया शहर में मिलेगी जॉब

Zomato में फुड डिलीवरी पार्टनर बनने का मौका, गया शहर में मिलेगी जॉब

दिल्ली में पति के मर्डर की गवाह महिला की हत्या:  हमालवरों ने सिर पर गोली मारी; 2023 में पति की भी गोली मारकर हत्या हुई थी

दिल्ली में पति के मर्डर की गवाह महिला की हत्या: हमालवरों ने सिर पर गोली मारी; 2023 में पति की भी गोली मारकर हत्या हुई थी