बिहार में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों के लिए खुशखबरी, फीस में भारी कटौती, स्वतंत्रता दिवस पर CM का ऐलान

बिहार में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों के लिए खुशखबरी, फीस में भारी कटौती, स्वतंत्रता दिवस पर CM का ऐलान


Last Updated:

Bihar Exam: स्वतंत्रता दिवस पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सरकारी नौकरी की परीक्षाओं की फीस घटाने की घोषणा की है. PT परीक्षा की फीस 100 रुपये होगी और Mains परीक्षा मुफ्त होगी.

बिहार में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों के लिए खुशखबरी, फीस में भारी कटौतीबिहार के छात्रों के लिए खुशखबरी
पटना: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी दी है. अब बिहार में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को प्रतियोगिता परीक्षाओं में शामिल होने के लिए भारी-भरकम फीस नहीं देनी पड़ेगी. सीएम ने घोषणा की है कि प्रारंभिक (PT) परीक्षा की फीस सिर्फ 100 रुपये होगी, जबकि मुख्य (Mains) परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा.

मुख्यमंत्री ने ये ऐलान सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ‘एक्स’ के जरिए किया. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार का लक्ष्य है कि अधिक से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार के अवसर मिलें, ताकि उनका भविष्य सुरक्षित हो सके. इसी दिशा में अब सभी आयोगों- बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC), बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC), बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC), बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग और केंद्रीय सिपाही चयन परिषद के द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की फीस एक समान कर दी गई है.

एक समान फीस
पहले जहां अलग-अलग आयोगों की परीक्षाओं के लिए उम्मीदवारों को अलग-अलग शुल्क चुकाना पड़ता था, अब यह बोझ काफी हद तक कम हो जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का उद्देश्य युवाओं को आर्थिक बाधाओं से मुक्त कर प्रतियोगिता में आगे बढ़ने का अवसर देना है.



Source link

Loading

Enable Notifications OK No thanks
Verified by MonsterInsights