पटना. अगर आप 12वीं पास हैं और नौकरी की तलाश में हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद खास है. बिना किसी एग्जाम के आपको पेटीएम जैसी बड़ी कंपनियों में नौकरी मिल सकती है. सैलरी भी 15 हजार से लेकर 22 हजार तक मिलेगी. इसके लिए बस आपको अपना डॉक्यूमेंट्स उठाना है और सीधे पटना के नियोजन भवन पहुंच जाना है. दरअसल, बिहार सरकार के युवा, रोजगार एवं कौशल विकास विभाग की पहल पर पटना में जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जहां पेटीएम सहित नामी कंपनियां युवाओं को मौका दे रही हैं.
बिहार सरकार के युवा, रोजगार एवं कौशल विकास विभाग के अंतर्गत अवर प्रादेशिक नियोजनालय द्वारा युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर प्रदान किया जा रहा है. विभाग की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक 6 जनवरी और 10 जनवरी 2026 को दो अलग-अलग कंपनियों के लिए जॉब कैंप का आयोजन किया जाएगा.
पहला जॉब कैंप 6 जनवरी को आयोजित होगा, जिसमें अनीसाबाद स्थित कल्याण ज्वेलर्स द्वारा अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा. यह चयन फील्ड सेल्स एक्सक्यूटिव और सीनियर फील्ड सेल्स एक्सक्यूटिव पदों के लिए होगा. इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास निर्धारित की गई है. आयु सीमा की बात करें तो 18 से 30 वर्ष रखी गई है. चयनित अभ्यर्थियों को लगभग 14,900 रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा.
पेटीएम में भी मिलेगी नौकरी
वहीं दूसरा जॉब कैंप 10 जनवरी को आयोजित किया जाएगा. इसमें युवाओं को पेटीएम कंपनी नौकरी देगी. इस कैंप के माध्यम से फील्ड सेल्स एक्सक्यूटिव पद पर नियुक्ति के लिए चयन किया जाएगा. पेटीएम द्वारा निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास है, जबकि आयु सीमा 18 से 40 वर्ष रखी गई है. चयनित अभ्यर्थियों को 16,000 से 22,000 रुपये तक मासिक वेतन दिया किया जाएगा.
दोनों जॉब कैंप का आयोजन पटना के इनकम टैक्स गोलंबर के पास स्थित नियोजन भवन के ए-ब्लॉक की
छठी मंजिल पर स्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय, में होगा. सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक इस जॉब कैंप का आयोजन किया जाएगा.
लाना होगा यह डॉक्यूमेंट्स
इच्छुक अभ्यर्थियों को निर्धारित तिथि और समय पर अपने शैक्षणिक योग्यता से संबंधित प्रमाण पत्रों की छायाप्रति, बायोडाटा, पैन कार्ड और आधार कार्ड के साथ उपस्थित होना होगा. यह जॉब कैंप पूरी तरह निःशुल्क है. नियोजनालय की ओर से युवाओं से अपील की गई है कि वे इस अवसर का अधिक से अधिक लाभ उठाएं.
![]()
