वायब्रंट गुजरात सौराष्ट्र रीजनल समिट की शुरुआत करने पहुंचे पीएम:  राजकोट में जीआईडीसी के मेडिकल डिवाइस पार्क का भी उद्घाटन करेंगे

वायब्रंट गुजरात सौराष्ट्र रीजनल समिट की शुरुआत करने पहुंचे पीएम: राजकोट में जीआईडीसी के मेडिकल डिवाइस पार्क का भी उद्घाटन करेंगे

राजकोट2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अपने तीन दिन के गुजरात दौरे पर पीएम मोदी रविवार को राजकोट की मारवाड़ी यूनिवर्सिटी में वायब्रंट गुजरात सौराष्ट्र रीजनल का उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर वे जनसभा को भी संबोधित करेंगे। पीएम 14 ग्रीनफील्ड स्मार्ट गुजरात इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (जीआईडीसी) एस्टेट के विकास की घोषणा करेंगे और राजकोट में जीआईडीसी के मेडिकल डिवाइस पार्क का भी उद्घाटन करेंगे।

वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस 11 से 12 जनवरी 2026 तक आयोजित किया जा रहा है। इस समिट का उद्देश्य गुजरात में निवेश और औद्योगिक विकास के लिए नई गति प्रदान करना है। सम्मेलन के मुख्य क्षेत्रों में सिरेमिक, इंजीनियरिंग, पोर्ट्स और लॉजिस्टिक्स, मत्स्य पालन, पेट्रोकेमिकल्स, कृषि और खाद्य प्रसंस्करण, खनिज, ग्रीन एनर्जी इकोसिस्टम, कौशल विकास, स्टार्टअप, एमएसएमई, पर्यटन और संस्कृति शामिल हैं। जापान, दक्षिण कोरिया, रवांडा और यूक्रेन इस सम्मेलन के लिए भागीदार देश होंगे।

समिट में 5,000 से ज्यादा कारोबारियों के शामिल होने की उम्मीद है।

समिट में 5,000 से ज्यादा कारोबारियों के शामिल होने की उम्मीद है।

चार समिट हो रही हैं गुजरात में वाइब्रेंट गुजरात के सफल मॉडल की पहुंच और प्रभाव को और अधिक बढ़ाने के लिए, पूरे राज्य में चार वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस आयोजित किए जा रहे हैं। उत्तर गुजरात क्षेत्र के लिए रीजनल कॉन्फ्रेंस का पहला एडिशन 9-10 अक्टूबर 2025 को मेहसाणा में हुए था।

वर्तमान संस्करण कच्छ और सौराष्ट्र क्षेत्र के लिए आयोजित किया जा रहा है। इसके बाद दक्षिण गुजरात (9-10 अप्रैल 2026) और मध्य गुजरात (10-11 जून 2026) क्षेत्रों के लिए रीजनल कॉन्फ्रेंस क्रमशः सूरत और वडोदरा में आयोजित किए जाएंगे।

समिट में पहुंचता हुआ पीएम मोदी का काफिला।

समिट में पहुंचता हुआ पीएम मोदी का काफिला।

करीब 5,000 कारोबारी शामिल होंगे इस समिट में 22 से अधिक देशों के लगभग 350 विदेशी प्रतिनिधि और गुजरात समेत देश भर से 5,000 से ज्यादा कारोबारियों के शामिल होने की उम्मीद है। समिट में 1,500 से अधिक एमओयू पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है। मारवाड़ी यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स सभी मेहमानों का स्वागत करेंगे।

सोमनाथ में निकली शौर्य यात्रा में डमरू बजाते हुए पीएम मोदी।

सोमनाथ में निकली शौर्य यात्रा में डमरू बजाते हुए पीएम मोदी।

तीन दिन के गुजरात दौरे पर पीएम पीएम मोदी तीन दिन के गुजरात दौरे पर हैं। वे शनिवार शाम सोमनाथ पहुंचे थे। यहां सोमनाथ मंदिर पर साल 1026 में हुए पहले आक्रमण के हजार साल पूरे होने पर ‘सोमनाथ स्वाभिमान पर्व’ मनाया जा रहा है। रविवार सुबह पीएम 1 किमी लंबी शौर्य यात्रा में शामिल हुए।

इसके बाद पीएम ने पीएम ने इससे पहले मंदिर में करीब 30 मिनट तक पूजा-अर्चना की। शिवलिंग पर जल चढ़ाया, फिर फूल अर्पित किए और पंचामृत से अभिषेक किया।

खबरें और भी हैं…

Source link

Loading

More From Author

मजबूत हो रहा रिश्ता, सोमवार को भारत दौरे पर आ रहे जर्मन चांसलर; पीएम मोदी से होगी मुलाकात

मजबूत हो रहा रिश्ता, सोमवार को भारत दौरे पर आ रहे जर्मन चांसलर; पीएम मोदी से होगी मुलाकात

बेटे संग कमरे में बंद हो गई महिला, दरवाजा तोड़कर घुसा पति को रह गया सन्न

बेटे संग कमरे में बंद हो गई महिला, दरवाजा तोड़कर घुसा पति को रह गया सन्न