PM मोदी आज जर्मन चांसलर से मिलेंगे:  दोनों साबरमती आश्रम जाएंगे, अहमदाबाद के काइट फेस्टिवल में भी होंगे शामिल

PM मोदी आज जर्मन चांसलर से मिलेंगे: दोनों साबरमती आश्रम जाएंगे, अहमदाबाद के काइट फेस्टिवल में भी होंगे शामिल

अहमदाबाद21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरे का आज तीसरा दिन है। पीएम के कार्यक्रम की शुरुआत जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज से मुलाकात से होगी। इसके बाद दोनों नेता साबरमती रिवरफ्रंट पर हो रहे काइट फेस्टिवल में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम के बाद पीएम अहमदाबाद के पुरानी हाईकोर्ट स्टेशन से गांधीनगर के महात्मा मंदिर तक मेट्रो से यात्रा करेंगे।

पीएम सचिवालय से महात्मा मंदिर तक नवनिर्मित मेट्रो खंड का उद्घाटन करेंगे। महात्मा मंदिर में ही पीएम और जर्मन चांसलर की द्विपक्षीय वार्ता होगी। मोदी और चांसलर मर्ज व्यापार और उद्योग जगत के नेताओं से भी मुलाकात करेंगे और क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे। इन कार्यक्रमों के बाद पीएम 2.30 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

तीन दिन के गुजरात दौरे पर पीएम पीएम मोदी तीन दिन के गुजरात दौरे पर हैं। वे शनिवार शाम सोमनाथ पहुंचे थे। सोमनाथ मंदिर पर साल 1026 में हुए पहले आक्रमण के हजार साल पूरे होने पर 8 से 11 जनवरी तक ‘सोमनाथ स्वाभिमान पर्व’ मनाया गया। रविवार सुबह पीएम 1 किमी लंबी शौर्य यात्रा में शामिल हुए। इसके बाद उन्होंने मंदिर में करीब 30 मिनट तक पूजा-अर्चना की।

इसके बाद पीएम ने राजकोट में वाइब्रेंट गुजरात सौराष्ट्र रीजनल का उद्घाटन किया। यहां से पीएम अहमदाबाद पहुंचे, जहां अहमदाबाद मेट्रो के फेज-2 का उद्घाटन किया, जो सेक्टर 10ए से महात्मा मंदिर को जोड़ेगा। उनके साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और उपमुख्यमंत्री हर्ष संघवी भी मौजूद रहे।

पीएम मोदी के गुजरात दौरे की तस्वीरें…

पीएम ने रविवार शाम को 7 बजे अहमदाबाद मेट्रो के फेज-2 का उद्घाटन किया।

पीएम ने रविवार शाम को 7 बजे अहमदाबाद मेट्रो के फेज-2 का उद्घाटन किया।

रविवार सुबह सोमनाथ में शौर्य यात्रा के दौरान पीएम मोदी।

रविवार सुबह सोमनाथ में शौर्य यात्रा के दौरान पीएम मोदी।

रविवार को शौर्य यात्रा के बाद पीएम ने सोमनाथ में 30 मिनट तक पूजा की।

रविवार को शौर्य यात्रा के बाद पीएम ने सोमनाथ में 30 मिनट तक पूजा की।

सोमनाथ से राजकोट पहुंचे और मारवाड़ी यूनिवर्सिटी में वायब्रंट गुजरात सौराष्ट्र रीजनल का उद्घाटन किया।

सोमनाथ से राजकोट पहुंचे और मारवाड़ी यूनिवर्सिटी में वायब्रंट गुजरात सौराष्ट्र रीजनल का उद्घाटन किया।

पीएम मोदी के सोमनाथ में त्रिशूल उठाते ही शानदार आतिशबाजी की गई। तस्वीर 10 जनवरी (शनिवार) के कार्यक्रम की है।

पीएम मोदी के सोमनाथ में त्रिशूल उठाते ही शानदार आतिशबाजी की गई। तस्वीर 10 जनवरी (शनिवार) के कार्यक्रम की है।

सोमनाथ मंदिर में 3 हजार ड्रोन से सोमनाथ गाथा प्रस्तुत की गई। तस्वीर 10 जनवरी (शनिवार) के कार्यक्रम की है।

सोमनाथ मंदिर में 3 हजार ड्रोन से सोमनाथ गाथा प्रस्तुत की गई। तस्वीर 10 जनवरी (शनिवार) के कार्यक्रम की है।

—————————————————

पीएम मोदी से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…

मोदी बोले- सोमनाथ तोड़ने वाले इतिहास के पन्नों में सिमटे:दुर्भाग्य से देश में आज भी मंदिर पुनर्निर्माण का विरोध करने वाली ताकतें मौजूद

गुजरात के सोमनाथ मंदिर पर 1000 साल पहले हुए हमले को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि उस वक्त आतताई सोच रहे थे कि वे जीत गए हैं, लेकिन आज भी सोमनाथ मंदिर में फहरा रही ध्वजा बता रही है कि हिंदुस्तान की शक्ति क्या है। दुर्भाग्य से आज भी हमारे देश में वे ताकतें मौजूद हैं, जिन्होंने सोमनाथ के पुनर्निर्माण का विरोध किया था। पूरी खबर पढ़ें…

सोमनाथ पर गजनवी के आक्रमण के 1000 साल:मोदी ने लिखा- यह विध्वंस नहीं, हमारे स्वाभिमान की गाथा; मिटाने वाले खत्म हो जाते हैं

पीएम मोदी ने गुजरात के प्रभास पाटन में बने पहले ज्योतिर्लिंग सोमनाथ मंदिर पर एक लेख लिखा है। यह ब्लॉग पोस्ट सोमनाथ पर 1026 में हुए पहले आक्रमण के हजार साल पूरे होने पर है। पीएम ने इसे सोमनाथ स्वाभिमान पर्व नाम दिया है। गौरतलब है कि विदेशी आक्रमणकारी गजनी के महमूद गजनवी ने जनवरी 1026 में सोमनाथ पर आक्रमण कर उसे ध्वस्त कर दिया था। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source link

Loading

More From Author

मनोज तिवारी ने बदली थी एक फिल्म की कास्टिंग:  डायरेक्टर को फोन कर रवि किशन को विलेन बनवा दिया था

मनोज तिवारी ने बदली थी एक फिल्म की कास्टिंग: डायरेक्टर को फोन कर रवि किशन को विलेन बनवा दिया था