रितिका सजदेह ने खरीदा 26.30 का अपार्टमेंट, दरवाजा खोलते ही दिखता है अरेबियन सी

रितिका सजदेह ने खरीदा 26.30 का अपार्टमेंट, दरवाजा खोलते ही दिखता है अरेबियन सी

Last Updated:

Ritika Sajdeh New Apartment Price: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज रोहित शर्मा की वाइफ रितिका सजदेह ने हाल ही में एक नया अपार्टमेंट खरीदा है. मुंबई में उनके इस अपार्टमेंट की कीमत 26 करोड़ से भी अधिक है. रितिका का ये नया घर दिखने में किसी शाही महल से कम नहीं है.

रोहित शर्मा की वाइफ ने खरीदा नया घर

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज रोहित शर्मा की वाइफ रितिका सजदेह अपने नए घर को लेकर चर्चा में हैं. रितिका ने हाल ही में मुंबई में एक नया अपार्टमेंट खरीदा है. रोहित-रितिका का ये नया घर प्रभादेवी में स्थित अहूजा टावर्स में हैं. उनके इस नए घर की कीमत करीब 26.30 करोड़ रुपए बताई जा रही है. रितिका ने इस नए अपार्टमेंट की डील पिछले साल दिसंबर में की, जिसके लिए उन्हें करीब 1.31 करोड़ की स्टंप ड्यूटी चुकानी पड़ी है. ऐसे में आइए जानते हैं रितिका के नए राजमहल की क्या-क्या खासियतें हैं.

रितिका के नए अपार्टमेंट में क्या-क्या सुविधाए हैं

रितिका का ये नया घर एक हाईराइज बिल्डिंग में है. उनके इस नए घर के साथ तीन गाड़ियों के लिए पार्किंग का स्लॉट भी मिला है. वहीं रितिका के इस नए घर के कार्पेट एरिया की बात करें तो वह 2760 स्क्वायर फिट का है, जो काफी बड़ा है. रितिका ने जिस टावर में नया अपार्टमेंट लिया वह वर्ली, लोअर परेल और बीकेसी के बिल्कुल नजदीक है. इसके अलावा उनके घर से सी लिंक भी बिल्कुल भी पास में हैं. यही वजह है कि रितिका का ये नया बिल्कुल प्राइम लोकेशन में है.

सिर्फ इतना ही नहीं, इसी बिल्डिंग में रोहित शर्मा ने पहले भी एक अपार्टमेंट खरीद रखा है. रोहित शर्मा का ये अपार्टमेंट भी काफी आलीशान है जो 29वें फ्लोर पर है. रोहित शर्मा के इस अपार्टमेंट की सबसे बड़ी खासियत ये हैं यहां से 270 डिग्री का व्यू मिलता है. दरावाज खोलते ही घर के सामने अरब सागर का नजारा देखने को मिल जाता है जो अद्भुत है. ऐसे में अब रितिका ने भी इसी बिल्डिंग में अपने लिए नया अपार्टमेंट लिया है.

About the Author

authorimg

Jitendra Kumar

अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें

homecricket

रितिका सजदेह ने खरीदा 26.30 का अपार्टमेंट, दरवाजा खोलते ही दिखता है अरेबियन सी

Source link

Loading

More From Author

टाटा स्टील चेस टूर्नामेंट- प्रागननंदा ने घड़ी बंद की, विवाद:  एक सेकेंड बाकी था, अमेरिकी खिलाड़ी से मैच ड्रॉ; राउंड-4 में आनंद हारे

टाटा स्टील चेस टूर्नामेंट- प्रागननंदा ने घड़ी बंद की, विवाद: एक सेकेंड बाकी था, अमेरिकी खिलाड़ी से मैच ड्रॉ; राउंड-4 में आनंद हारे

बंगाल की खाड़ी से उठ रही ‘आफत’, यूपी-दिल्ली से लेकर बिहार तक बदलेगा मौमस, IMD की चेतावनी

बंगाल की खाड़ी से उठ रही ‘आफत’, यूपी-दिल्ली से लेकर बिहार तक बदलेगा मौमस, IMD की चेतावनी