रेलवे में निकली हजारों पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, ग्रेजुएट्स के लिए सुनहरा मौका

रेलवे में निकली हजारों पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, ग्रेजुएट्स के लिए सुनहरा मौका



अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो भारतीय रेलवे (Indian Railways) आपके लिए एक शानदार मौका लेकर आया है. रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने जूनियर इंजीनियर (JE), डिपो मैटेरियल सुपरिटेंडेंट, और केमिकल एंड मेटालर्जिकल असिस्टेंट (CMA) जैसे पदों पर भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 31 अक्टूबर 2025 से शुरू हो जाएगी. उम्मीदवार रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 30 नवंबर 2025 तय की गई है. वहीं, अगर किसी उम्मीदवार से फॉर्म भरते समय कोई गलती हो जाती है, तो रेलवे ने उन्हें सुधार का मौका भी दिया है. 3 दिसंबर से 12 दिसंबर 2025 तक आवेदन में सुधार किया जा सकेगा. इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि फॉर्म सबमिट करने से पहले सारी जानकारी ध्यान से जांच लें.

कौन कर सकता है आवेदन?

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में बी.ई./बी.टेक की डिग्री, या कंप्यूटर साइंस/आईटी में डिप्लोमा/डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा, केमिस्ट्री और फिजिक्स के साथ ग्रेजुएशन करने वाले उम्मीदवार भी आवेदन के पात्र हैं.

उम्र सीमा

रेलवे भर्ती बोर्ड के अनुसार, इन पदों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 33 वर्ष रखी गई है. उम्र की गणना 1 जनवरी 2026 के अनुसार की जाएगी. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

चयन प्रक्रिया

रेलवे में चयन किसी एक परीक्षा से नहीं, बल्कि चार चरणों के बाद किया जाएगा. उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा (CBT), दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा.

  • पहला चरण – CBT I

पहले चरण की परीक्षा में कुल 100 प्रश्न होंगे और उम्मीदवारों को इसे हल करने के लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा.
इसमें गणित, जनरल इंटेलिजेंस, जनरल साइंस और जनरल अवेयरनेस जैसे विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे.
परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी हर गलत उत्तर पर 1/3 अंक काटे जाएंगे.

  • दूसरा चरण – CBT II

दूसरे चरण की परीक्षा में 150 प्रश्न होंगे और समय 120 मिनट निर्धारित किया गया है.
इसमें टेक्निकल विषयों, फिजिक्स, केमिस्ट्री, कंप्यूटर, एनवायरनमेंट और जनरल अवेयरनेस से प्रश्न पूछे जाएंगे.
इस परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी.

  • तीसरा चरण – दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification)

CBT दोनों चरणों में पास होने वाले उम्मीदवारों को अपने दस्तावेजों की जांच करवानी होगी.

  • चौथा चरण – मेडिकल एग्जामिनेशन

अंतिम चयन से पहले उम्मीदवारों का मेडिकल फिटनेस टेस्ट लिया जाएगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे रेलवे सेवा के लिए पूरी तरह सक्षम हैं.

इतनी मिलेगी सैलरी

इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 35,400 रुपये का वेतन मिलेगा. इसके साथ ही रेलवे की तरफ से महंगाई भत्ता, यात्रा भत्ता, मेडिकल सुविधा, और पेंशन लाभ जैसी कई सरकारी सुविधाएं भी दी जाएंगी.

आवेदन शुल्क कितना

आवेदन करने के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी, महिला और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए शुल्क में छूट दी गई है. शुल्क का भुगतान उम्मीदवार डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं.

ऐसे करें आवेदन

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

Loading

More From Author

फोन-लैपटॉप का हद से ज्यादा इस्तेमाल खतरनाक, युवाओं में तेजी से बढ़ रही ड्राई आइज की प्रॉब्लम

फोन-लैपटॉप का हद से ज्यादा इस्तेमाल खतरनाक, युवाओं में तेजी से बढ़ रही ड्राई आइज की प्रॉब्लम

SC: ‘सशरीर पेश होना होगा’ आवारा कुत्तों से जुड़े मामले में मुख्य सचिवों को छूट की मांग पर भड़का सुप्रीम कोर्ट

SC: ‘सशरीर पेश होना होगा’ आवारा कुत्तों से जुड़े मामले में मुख्य सचिवों को छूट की मांग पर भड़का सुप्रीम कोर्ट