रेलवे में निकली सेक्शन कंट्रोलर के पदों पर भर्ती, ऐसे कर सकते हैं अप्लाई

रेलवे में निकली सेक्शन कंट्रोलर के पदों पर भर्ती, ऐसे कर सकते हैं अप्लाई


RRB Section Controller Recruitment 2025: रेलवे में नौकरी पाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने सेक्शन कंट्रोलर पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती की आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. जो भी उम्मीदवार स्नातक की डिग्री पास कर चुके हैं और रेलवे में अपना करियर बनाना चाहते हैं, वे ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सीधे आरआरबी की ऑफिशियल पोर्टल rrbapply.gov.in पर जाना होगा.

इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 14 अक्टूबर 2025 तय की गई है. वहीं, आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर 2025 रखी गई है. ऐसे में इच्छुक अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे आखिरी समय का इंतजार न करें और समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें.

कौन कर सकता है आवेदन?

रेलवे सेक्शन कंट्रोलर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक (Graduation) की डिग्री होनी जरूरी है. शैक्षिक योग्यता के अलावा उम्र की सीमा भी तय की गई है. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की कम से कम उम्र सीमा 20 वर्ष है. जबकि अधिकतम आयु सीमा 33 वर्ष रखी गई है. हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमों के अनुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

एप्लीकेशन फीस

फॉर्म भरने के साथ उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भी जमा करना जरूरी है. सामान्य (UR), ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग 500 रुपये और एससी, एसटी, पीएच उम्मीदवार और सभी वर्ग की महिला अभ्यर्थी 250 रुपये है. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें – MP Police Recruitment 2025: एमपी में निकली पुलिस कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती, भरे जाएंगे 7500 पद, जानें तरीका

ऐसे करें आवेदन

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

Loading

Enable Notifications OK No thanks
Verified by MonsterInsights