इस संस्थान में प्रोफेसर सहित कई पदों पर निकली वैकेंसी, जानें कौन और कैसे कर सकते हैं अप्लाई

इस संस्थान में प्रोफेसर सहित कई पदों पर निकली वैकेंसी, जानें कौन और कैसे कर सकते हैं अप्लाई


लखनऊ का संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGIMS) एक बार फिर चर्चा में है. इस प्रतिष्ठित मेडिकल संस्थान ने बड़ी भर्ती का ऐलान करते हुए प्रोफेसर, एडिशनल प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 220 पदों के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है. आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 8 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

यह मौका उन मेडिकल उम्मीदवारों के लिए बेहद खास है जो शिक्षा और शोध दोनों में अपना करियर बनाना चाहते हैं. SGPGIMS न सिर्फ उत्तर प्रदेश बल्कि पूरे देश में अपने चिकित्सा और शोध कार्यों के लिए जाना जाता है.

कितने पदों पर भर्ती होगी?

भर्ती अभियान के तहत कुल 220 फैकल्टी पद भरे जाएंगे. इसमें प्रोफेसर, एडिशनल प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पद शामिल हैं. इन पदों के लिए संस्थान ने स्पष्ट रूप से पात्रता, वेतन और आवेदन प्रक्रिया भी जारी कर दी है.

सैलरी कितनी होगी?

SGPGIMS की इस भर्ती में उम्मीदवारों को सातवें वेतन आयोग के अनुसार शानदार वेतन दिया जाएगा. असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 1,01,500 रुपये से लेकर 1,67,400 रुपये तक का वेतन मिलेगा. एसोसिएट प्रोफेसर के लिए यह वेतन 1,38,300 रुपये से 2,09,200 रुपये तक होगा.

वहीं एडिशनल प्रोफेसर को 1,48,200 रुपये से लेकर 2,11,400 रुपये तक का वेतन मिलेगा. सबसे उच्च पद यानी प्रोफेसर के लिए वेतनमान 1,68,900 रुपये से 2,20,400 रुपये तय किया गया है. यह सैलरी उम्मीदवारों के अनुभव और योग्यता के आधार पर तय की जाएगी.

शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मेडिकल शिक्षा की उच्चतम डिग्रियां होना जरूरी है. आवेदक के पास एमडी (MD), एमएस (MS) या डीएम (DM) की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा, उम्मीदवारों को संबंधित क्षेत्र में कार्यानुभव भी होना अनिवार्य है. अनुभव और शैक्षणिक पृष्ठभूमि के आधार पर ही उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.

आयु सीमा

भर्ती के लिए अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष तय की गई है. हालांकि, एससी, एसटी, ओबीसी, दिव्यांग और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

इतना देना होगा आवेदन शुल्क

भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क जमा करना होगा. सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 2000 रुपये है. वहीं, ओबीसी, एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस और दिव्यांग उम्मीदवारों को केवल 1000 रुपये शुल्क देना होगा. शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट (DD) के माध्यम से किया जाएगा.

आवेदन प्रक्रिया

उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए SGPGIMS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. वहां भर्ती सेक्शन पर क्लिक करके संबंधित पद का चयन करना होगा. आवेदन फॉर्म भरने के बाद मांगे गए दस्तावेज अपलोड करने होंगे और शुल्क जमा करना होगा. आवेदन सबमिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रखना जरूरी है. 

यह भी पढ़ें :इरफान पठान या यूसुफ पठान…दोनों भाईयों में कौन है ज्यादा पढ़ा-लिखा?

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

Loading

More From Author

‘Now people of the country need to decide…’: Amit Shah defends PM, CMs, minister removal bill in long X post | Mint

‘Now people of the country need to decide…’: Amit Shah defends PM, CMs, minister removal bill in long X post | Mint

CSDS के डायरेक्टर संजय कुमार पर महाराष्ट्र में FIR:  2 सीटों पर वोटर कम होने का दावा किया था; कल माफी मांगी थी

CSDS के डायरेक्टर संजय कुमार पर महाराष्ट्र में FIR: 2 सीटों पर वोटर कम होने का दावा किया था; कल माफी मांगी थी