इस स्टेट में निकली स्पेशल टीचर के पदों पर वैकेंसी, जानें कब से कब तक कर पाएंगे आवेदन

इस स्टेट में निकली स्पेशल टीचर के पदों पर वैकेंसी, जानें कब से कब तक कर पाएंगे आवेदन



बिहार में शिक्षक बनने  की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है BPSC ने स्पेशल टीचर भर्ती  के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है यह भर्ती BSSTET के माध्यम से की जा रही है, जिसमें विशेष रूप से उन उम्मीदवारों को मौका दिया जा रहा है जिन्हें पुराने नियमों की वजह से शिक्षक बनने में दिक्कत हो रही थी अब B.Ed और D.El.Ed दोनों तरह के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं चलिए आसान भाषा में समझते हैं कि इस भर्ती में कौन आवेदन कर सकता है, कब तक फॉर्म भरना है और कैसे आवेदन करना है.

कौन कर सकता है आवेदन?

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास कुछ जरूरी योग्यता होनी चाहिए आप बिहार के स्थायी निवासी हैं, तो आपको चयन प्रक्रिया में प्राथमिकता दी जाएगी  इसके साथ ही आपके पास D.El.Ed, B.Ed या इसके समकक्ष कोई मान्यता प्राप्त शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स होना चाहिए साथ ही यह भी जरूरी है कि आपने CTET या BTET जैसे किसी टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (TET) को सफलतापूर्वक पास कर रखा हो. 

उम्र सीमा 

इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की उम्र में 18 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए इसके अलावा SC, ST, OBC, महिला और दिव्यांग उम्मीदवारों को सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

कितना लगेगा शुल्क 

इस भर्ती के लिए आवेदन करते समय उम्मीदवारों को अपनी कैटेगरी के अनुसार शुल्क जमा करना होगा सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 960 रुपये तय किया गया है, जबकि SC, ST, महिलाओं और दिव्यांग उम्मीदवारों को 760 रुपये रखा गया है फीस भुगतान का तरीका पूरी तरह ऑनलाइन है, यानी उम्मीदवार UPI, नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के जरिए आसानी से शुल्क जमा कर सकते हैं.

कैसे करें आवेदन?

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

Loading

More From Author

दुबईच्या अब्जाधीश शेखच्या मुलाने हॉटेलमध्ये भांडी का धुवली? हे ऐकून तुमचा अभिमानही तुटतो

दुबईच्या अब्जाधीश शेखच्या मुलाने हॉटेलमध्ये भांडी का धुवली? हे ऐकून तुमचा अभिमानही तुटतो

नांदेड जिल्हा नगरपरिषद निवडणूक – सायंकाळी 5:30 वाजेपर्यंत 74.75% विक्रमी मतदान, जाणून घ्या कुठे सर्वाधिक आणि सर्वात कमी मतदान

नांदेड जिल्हा नगरपरिषद निवडणूक – सायंकाळी 5:30 वाजेपर्यंत 74.75% विक्रमी मतदान, जाणून घ्या कुठे सर्वाधिक आणि सर्वात कमी मतदान