SSC ने निकाली हिंदी ट्रांसलेटर के बंपर पदों पर भर्ती, जानें कैसे कर सकते हैं आसानी से अप्लाई

SSC ने निकाली हिंदी ट्रांसलेटर के बंपर पदों पर भर्ती, जानें कैसे कर सकते हैं आसानी से अप्लाई


अगर आपकी हिंदी अच्छी है और आप अनुवाद यानी ट्रांसलेशन में रुचि रखते हैं, तो आपके लिए सरकारी नौकरी पाने का बेहतरीन मौका आ गया है. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर, सीनियर ट्रांसलेटर और हिंदी सब इंस्पेक्टर जैसे कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

कब और कहां करें आवेदन?

इच्छुक उम्मीदवार 5 जून 2025 से SSC की नई आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 26 जून 2025 रात 11 बजे तक तय की गई है. एप्लिकेशन फीस भी इसी तारीख तक भरी जा सकती है.

कितनी हैं वैकेंसी और कौन-कौन से पद?

इस भर्ती के तहत कुल 437 पदों पर भर्तियां होनी हैं. इसमें जूनियर ट्रांसलेटर, जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, सीनियर ट्रांसलेटर और केंद्रीय बलों में हिंदी सब-इंस्पेक्टर जैसे पद शामिल हैं. हर पद की जिम्मेदारी अलग होगी, लेकिन सभी का काम अनुवाद और भाषा से जुड़ा होगा.

योग्यता क्या होनी चाहिए?

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से हिंदी या इंग्लिश में मास्टर्स डिग्री होनी चाहिए. साथ ही, हिंदी और इंग्लिश दोनों में अच्छी पकड़ जरूरी है. हिंदी सब-इंस्पेक्टर पद के लिए शारीरिक मापदंड भी जरूरी हैं – पुरुषों की हाइट कम से कम 165 सेमी और महिलाओं की 155 सेमी होनी चाहिए.

उम्र सीमा क्या है?

इन पदों के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम 30 साल होनी चाहिए. कुछ पदों पर आयु की गणना 26 जून 2025 से और कुछ पर 1 अगस्त 2025 से की जाएगी. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट भी मिलेगी.

सैलरी कितनी मिलेगी?

अगर बात करें सैलरी की, तो JHT, JTO और JT जैसे पदों के लिए लेवल-6 के अनुसार 35,400 से 1,12,400 रुपये प्रति माह तक वेतन मिलेगा. वहीं, सीनियर ट्रांसलेटर जैसे लेवल-7 पदों पर यह वेतन 44,900 से 1,42,400 रुपये तक हो सकता है. यानी यह ना सिर्फ सम्मानजनक बल्कि आर्थिक रूप से भी अच्छी नौकरी है.

कैसे होगा चयन?

पेपर-1: कंप्यूटर बेस्ड ऑब्जेक्टिव टेस्ट, जिसमें जनरल हिंदी और इंग्लिश के सवाल होंगे. इसमें 0.25 मार्क्स की निगेटिव मार्किंग भी है.
पेपर-2: डिस्क्रिप्टिव टेस्ट जिसमें ट्रांसलेशन और निबंध (Essay) आएगा. इसके बाद स्किल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी किया जाएगा.

आवेदन शुल्क कितना है?

जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है. जबकि एससी, एसटी, पीएच और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है. फीस आप नेट बैंकिंग, डेबिट या क्रेडिट कार्ड से भर सकते हैं.

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

Loading

Enable Notifications OK No thanks
Verified by MonsterInsights