स्टेनोग्राफर को हर महीने मिलता है कितना पैसा, 8वें वेतन आयोग से कितनी बढ़ेगी सैलरी?

स्टेनोग्राफर को हर महीने मिलता है कितना पैसा, 8वें वेतन आयोग से कितनी बढ़ेगी सैलरी?


सरकारी नौकरी करने वालों के लिए आने वाला समय खुशखबरी लेकर आ सकता है, खासकर उन कर्मचारियों के लिए जो लेवल-4 की पोस्ट पर काम कर रहे हैं, जैसे कि ग्रेड डी स्टेनोग्राफर. हाल ही में जो आंकड़े सामने आए हैं, उनसे साफ हो रहा है कि 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) के लागू होने के बाद इन कर्मचारियों की सैलरी में जबरदस्त इजाफा हो सकता है.

अभी कितनी मिलती है सैलरी?

फिलहाल, लेवल-4 स्टेनोग्राफर की बेसिक सैलरी 25,500 रुपये प्रति माह है. इसके साथ ही उन्हें महंगाई भत्ता (DA), यात्रा भत्ता (TA), और अन्य सरकारी सुविधाएं भी मिलती हैं. इन सभी को जोड़कर उनकी इन-हैंड सैलरी 35,000 से 40,000 रुपये के आसपास होती है. लेकिन अब उम्मीद की जा रही है कि आने वाले वेतन आयोग से यह सैलरी काफी बढ़ जाएगी.

ये भी पढ़ें: ग्रीस में पढ़ाई का सपना? वीजा इंटरव्यू में पूछे जाएंगे ये सवाल, अकाउंट में होनी चाहिए इतनी रकम!

फिटमेंट फैक्टर से तय होगी नई सैलरी

सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी का सबसे बड़ा आधार होता है फिटमेंट फैक्टर. 7वें वेतन आयोग में यह 2.57 था, जिसकी वजह से न्यूनतम वेतन 7,000 से बढ़कर 18,000 हुआ था. अब 8वें वेतन आयोग के लिए तीन संभावित फिटमेंट फैक्टर सामने आए हैं – 1.92, 2.08 और 2.86. अगर सरकार 2.86 को मंजूरी देती है तो न्यूनतम वेतन 18,000 से सीधे 51,480 हो सकता है.

ये भी पढ़ें: एक दिन में कितना कमा लेते हैं Apple के नए COO सबीह खान, सैलरी जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

स्टेनोग्राफर को कितना फायदा होगा?

अगर यही अनुपात स्टेनोग्राफरों पर भी लागू होता है तो उनकी नई बेसिक सैलरी 72,930 रुपये तक जा सकती है. यानी मौजूदा बेसिक से करीब 47,000 रुपये की बढ़ोतरी. इसके अलावा अन्य भत्तों (DA, HRA, TA आदि) में भी स्वाभाविक रूप से बढ़ोतरी होगी, जिससे इन-हैंड सैलरी और ज्यादा हो जाएगी.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के सरकारी स्कूल के इन टीचर्स के लिए गुड न्यूज, रेखा गुप्ता की सरकार ने इतनी बढ़ा दी सैलरी

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

Loading

Enable Notifications OK No thanks
Verified by MonsterInsights